
मुंबई. करीना कपूर ( Kareena Kapoor) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही है। वे होली (Holi 2022) से पहले ही अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ हॉलीडे एन्जॉय करने निकल गई थी। उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और दोस्त नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) भी है। कुछ मिनट पहले करीना की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे छोटे बेटे जेह के साथ रेत में खेलती नजर आ रही है। सामने आई इस फोटो में देखा जा सकता है कि करीना काले रंग की बिकिनी पहने समुंदर किनारे बीच पर बैठी है। उनके साथ छोटा बेटा जेह भी और मां-बेटे मिलकर रेत से घर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
करीना कपूर के चेहरे पर लाल धब्बे
करीना कपूर की हॉलीडे एन्जॉय करते एक और फोटो भी सामने आई है, जिसमें वे करिश्मा और नताशा के पोज देती नजर आ रही है। हालांकि, सामने आई इस फोटो में देखा जा सकता है कि करीना के चेहरे गहरे लाल रंग के धब्बे नजर आ रहे हैं और वे बिना मेकअप नजर आ रही है। आपको बता दें कि करीना को अक्सर मुंबई की सड़कों पर भी बिना मेकअप घूमते देखा जाता रहा है। इतना ही नहीं कई बार उनका बियर्ड लुक भी देखने को मिलता है।
इस दिन रिलीज हो रही लाल सिंह चड्ढा
आपको बता दें कि करीना कपूर लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई है। हालांकि, वे जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर इस फिल्म की रिलीज डेट काफी बार टाल चुके हैं। पहले ये फिल्म दिसंबहर 2021 में ही रिलीज होने वाली थी। फिर जानकारी सामने आी कि फिल्म फरवरी 2022 को रिलीज होगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद फिल्म का एक नई रिलीज डेट सामने कि ये 14 अप्रैल को रिलीज होगी, लेकिन इस दिन फिल्म केजीएफ 2 रिलीज हो रही है, इसलिए इस डेट को आगे बढ़़ाकर अब ये 11 अगस्त को रिलीज होगी।
- आपको बता दें कि करीना कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 22 साल हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। खबरों की मानें तो डायरेक्टर सूजित सरकार के साथ वे एक फिल्म को लेकर चर्चा कर रही है। अगर सबकुछ अच्छा रहा तो वे जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
बॉलीवुड में पहली बार खेली गई थी 'रंगों' के बिना होली, जानें Holi का सिनेमा इतिहास
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।