घर के 4 मर्दों की फोटो शेयर कर करीना कपूर ने पूछा एक कंफ्यूज करने वाला सवाल, जानें क्या मिला जवाब

Published : Aug 17, 2022, 08:01 AM ISTUpdated : Aug 17, 2022, 09:20 AM IST
घर के 4 मर्दों की फोटो शेयर कर करीना कपूर ने पूछा एक कंफ्यूज करने वाला सवाल, जानें क्या मिला जवाब

सार

बीती रात सैफ अली खान ने अपना 52वां जन्मदिन घर पर परिवारवालों के साथ मनाया। इस मौके की करीना कपूर ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके घर के चारों मर्द नजर आ रहे है। साथ ही उन्होंने एक सवाल भी पूछा है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 52 साल के हो गए है। सैफ का बर्थडे मंगलवार को परिवार ने घर पर ही मनाया। बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सामने है। वहीं, इसी बीच करीना ने अपने घर के ब्वॉय गैंग की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें सैफ के साथ तीनों बेटे यानी इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan), तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) नजर आ रहे है। उन्होंने फोटो पर जो कैप्शन लिखा है, वो सभी का ध्यान अट्रैक्ट कर रहा है। दरअसल, उन्होंने कैप्शन लिखकर सवाल पूछा- क्या आप इससे बेटर लुकिंग ब्वॉज गैंग को ढूंढ सकते है? करीना की इस पोस्ट पर फैन्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे है। सबसे पहले अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने जवाब दिया और कमेंट बॉक्स में 4 लाल रंग की दिल वाले इमोजी शेयर किए। वही, कमेंट करने में जोया अख्तर और नताशा पूनावाला भी पीछे नहीं रही। 


सैफ और इब्राहिम को लेकर आए ऐसे कमेंट्स
करीना कपूर द्वारा शेयर की फोटो पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- इब्राहिम खुद सैफ से ज्यादा सैफ की तरह दिखते है। एक ने लिखा- बेबो यह बहुत ही शानदार है। एक अन्य ने लिखा- सैफ अली खान के बच्चों का बंच। एक करीना के सवाल का जवाब देते हुए लिखा- मुझे नहीं लगता इससे बेहतर कोई गैंग होगी। एक अन्य ने लिखा- नहीं, माशा अल्लाह ये सबसे अच्छी दिखने वाली ब्वॉज गैंग हैं। एक ने करीना को सलाह देते हुए कमेंट किया- 3 नवाबों को बॉलीवुड में लेकर आओ। किसी ने लिखा- पटौदी ब्वॉज तो किसी ने फेबुलस, गॉर्जियस और अवेसम जैसे कमेंट्स भी किए। कुछ फैन्स ने सैफ अली खान को जन्मदिन की बधाई भी दी। बता दें कि बीती रात सैफ ने अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी के साथ मनाया। इसमें उनकी दोनों बहने सोहा और सबा अली खान, कुणाल खेमू और तीनों बेटे शामिल हुए। सैफ ने इस मौके पर 2 केक काटे। सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की है।


फ्लॉप रही करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा
आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप साबित हुई। फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में थे। फिल्म को रिलीज से पहले ही जबरदस्त तरीके से बायकॉट किया गया, जिससे मूवी को नुकसान हुआ। बात करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट की करें तो वे सुजॉय घोष के वेब शो Devotion Of Suspect X में नजर आएंगी। 

 

ये भी पढ़ें
ऐसी क्या मजबूरी रही इन 8 TV एक्ट्रेसेस की जो शादी के बाद दोबारा एक्टिंग करने नहीं जुटा पाई हिम्मत

खुद तो फ्लॉप हुई ही अक्षय कुमार की फिल्म भी ले डूबी लाल सिंह चड्ढा, Raksha Bandhan फ्लॉप के 5 कारण

135 करोड़ के घाटे में Laal Singh Chaddha, क्या अपनी लागत निकाल पाएंगी आमिर खान की फिल्म

5000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर फूटी कौड़ी भी अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकते सैफ अली खान, फंसा है 1 पेंच

8 Couples जिनके प्यार के आड़े नहीं आई उम्र, 1 ने तो बेटी  से भी कम उम्र की लड़की को बनाया पत्नी

इश्कबाजी में NO.1 थे सैफ अली खान, अमृता सिंह को देखते किया था यह गंदा काम, फिर यूं मिला था सबक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2025 में BO पर बने 5 धुरंधर रिकॉर्ड, 2026 में जिन्हें तोड़ना नहीं होगा आसान
2025 के 6 धुरंधर डायरेक्टर, एक की फिल्म 1000Cr+ तो एक की मूवी को हुआ 915% प्रॉफिट