ड्रेस की वजह से अनकम्फर्टेबल दिखीं करीना कपूर तो लोगों ने उड़ाया मजाक, कर रहे ऐसे कमेंट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी काम कर रहे हैं। 

मुंबई। करीना कपूर इन दिनों रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में बतौर जज नजर आ रही हैं। बुधवार को करीना अपनी वैनिटी वैन से सजधज कर शो के लिए निकलीं। इस दौरान उन्होंने लाइट पिंक कलर का गाउन पहन रखा था। ड्रेस की वजह से करीना वैनिटी वैन से उतरते वक्त ही अनकम्फर्टेबल नजर आईं। हालांकि इस दौरान दो लोगों ने उन्हें उतरने में मदद की। इसके बाद करीना जब आगे बढ़ीं तब भी उन्हें गाउन की वजह से असहज महसूस हुआ। सोशल मीडिया पर करीना की फोटोज देखकर यूजर्स ड्रेस की वजह से उनका मजाक उड़ा रहे हैं। रितु वर्मा नाम की एक यूजर ने लिखा- '' इन लोगों को 4 लोग तो ड्रेस पकड़ने के लिए चाहिए, ये ऐसे कपड़े पहनते ही क्यों हैं।'' वहीं जमीन में घिसटती करीना की ड्रेस देखकर एक यूजर ने कहा- ''स्वच्छ भारत अभियान।''

 

ड्रेस को लेकर पहले भी उड़ चुका करीना का मजाक : 
पिछले साल अक्टूबर में हुए 'वोग वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' में करीना शाइनी गाउन पहनकर पहुंचीं। उनकी यह ड्रेस काफी बोल्‍ड थी, जिसमें उनके क्‍लीवेज साफ दिख रहे थे। इतना बोल्ड गाउन पहनने की वजह से करीना को ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने करीना के इस लुक पर उन्हें बेशर्म औरत के साथ ये भी कहा था कि इस तरह के कपड़े पहनने की भी क्या जरूरत थी। वहीं कुछ लोगों ने करीना को ये भी कहा था कि वे हिन्दुस्तान में रहती हैं न कि अमेरिका में। बता दें, इवेंट में करीना को मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था और यह अवॉर्ड उनकी बहन करिश्मा कपूर ने दिया था। 

इन दो फिल्मों में नजर आएंगी करीना : 
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी काम कर रहे हैं। इसके बाद करीना फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगी, जो 2020 में रिलीज होगी। इसमें करीना के साथ इरफान खान और राधिका मदान काम कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य