चेहरे पर लाल धब्बे और बिना मेकअप इस जगह स्पॉट हुईं करीना कपूर

करीना कपूर इन दिनों पति सैफ अली खान और दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रही है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों बच्चों के साथ लंदन में वेकेशन मना रहे है। छुट्टियां मनाते करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए। कुछ घंटे शेयर की फोटोज में करीना-सैफ एक-दूसरे के साथ काफी रोमांटिक नजर आए। शेयर की एक फोटो में जहां करीना बिना मेकअप नजर आ रही है। उनके चेहरे पर ढेर सारे लाल धब्बे भी दिख रहे है और वे अपनी उड़ती जुल्फों को हाथ से संवारती नजर आ रही है। वहीं, एक अन्य फोटो में सैफ पत्नी के साथ सरेआम रोमांस और किस करते नजर आ रहे है। कपल समुंदर किनारे बीच पर रोमांटिक मूड में नजर आ रहा है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- बीच पे ए जैकेट एंड ए किस... इंग्लिश चैनल...क्या वो गर्मी इंग्लैंड में है। फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी उनकी पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। 

 

Latest Videos


लंबे समय से ब्रेक चाहती थी करीना कपूर
करीना कपूर पिछले कुछ दिनों से काफी बिजी चल रही है। हालांकि, वे किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही थी बल्कि कमर्शियल ऐड में बिजी थी। हाल ही में उन्होंने हिंट भी दिया था कि वे छुट्टियां मनाने जा रही है। बता दें कि कपल दोनों बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ पिछले महीने यूके में छुट्टियां मनाने लंदन पहुंचे थे। शनिवार को करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली, जिसमें वो जहांगीर सीने से लगाए नजर आ रही थी। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा था- क्या हम हमेशा और हमेशा के लिए एक इंद्रधनुष के नीचे गले लगा सकते हैं...?? क्योंकि मुझे और कुछ नहीं चाहिए या अब मैं यहां रहूंगी...माईजेह बाबा...समर2022। 


करीना-सैफ का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि इन दिनों करीना कपूर और सैफ अली खान के पास किसी फिल्म का ऑफर नहीं है। हालांकि, कपल की कुछ फिल्में है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। करीना की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में है। इस फिल्म का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे है। वहीं, सैफ की दो फिल्में आदि पुरुष और विक्रम वेधा आने वाली है। आदि पुरुष 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहीं विक्रम वेधा के कुछ हिस्सों की शूटिंग अभी बाकी है।

 

ये भी पढ़ें
बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा-माधुरी दीक्षित, क्या इन 8 एक्ट्रेसेस को इस हालत में पहचान सकते हैं आप

6 CELEBS को जब मिला था गरीब का तमगा, अक्षय कुमार-आमिर खान की हालत देख यकीन करना था मुश्किल

कौन है Miss India 2022 का खिताब जीतने वाली 21 साल की सिनी शेट्टी, इतनो को पछाड़ अपने सिर सजाया ता

Koffee With Karan में जब सेलेब्स ने खोले थे चौंकाने वाले राज, माथा घुमा देगा रणबीर कपूर का खुलासा

100 Days Of RRR: जानें ब्लॉकबस्टर फिल्म ने अबतक की कितनी कमाई, किन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM