Karishma Tanna Wedding : सात फेरे लेने के बाद करिश्मा तन्ना ने काटा केक, वरुण बंगेरा को केक खिला किया LipLock

Published : Feb 05, 2022, 08:25 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 08:42 PM IST
Karishma Tanna Wedding : सात फेरे लेने के बाद करिश्मा तन्ना ने काटा केक, वरुण बंगेरा को केक खिला किया LipLock

सार

करिश्मा तन्ना ने अपने खास दिन के लिए लाइट पिंक कलर का लहंगा चुना। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी पहन रखी थी। वो गुलाबी लुक में बहुत सुंदर लग रही थी। वहीं वरुण ने वरुण ने सफेद शेरवानी को चुना और अपनी पगड़ी को अपने गुलाबी लहंगे के साथ मैच किया। 

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का सिंगल स्टेटस आज यानी 5 फरवरी को खत्म हो गया। अदाकार ने अपने मंगेतर वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनकी हो गई हैं। करिश्मा और वरुण बंगेरा (Varun Bangera) की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। दुल्हन के जोड़े में करिश्मा बेदह ही खूबसूरत लग रही हैं।

करिश्मा तन्ना ने अपने खास दिन के लिए लाइट पिंक कलर का लहंगा चुना। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी पहन रखी थी। वो गुलाबी लुक में बहुत सुंदर लग रही थी। वहीं वरुण ने वरुण ने सफेद शेरवानी को चुना और अपनी पगड़ी को अपने गुलाबी लहंगे के साथ मैच किया। सोशल मीडिया पर न्यूली वेड कपल को फैंस बधाई दे रहे हैं। 

शादी के बाद करिश्मा तन्ना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करिश्मा और वरुण केक काटते नजर आ रहे हैं। करिश्मा केक के टुकड़े को अपने हमसफर को खिलाती दिख रही है। इसके बाद वो वरुण के होठों पर किस कर लेती हैं। फिर वो सभी चाहनेवालों को बधाई देने के लिए शु्क्रिया अदा करती नजर आती हैं।

इस वीडियो में करिश्मा तन्ना अपने पति वरुण को गले लगाते नजर आ रही है। दोनों इस शादी से बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक दूजे का हमेशा के लिए हो जाने की खुशी साफ नजर आ रही है।

3 और 4 फरवरी को हुई थी प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 

बता दें कि 3 फरवरी को उनकी हल्दी सेरेमनी हुई थी। इसके बाद 4 फरवरी को मेहंदी सेरेमनी। प्री वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। मेहंदी सेरेमनी में करिश्मा ने पीले कलर का लहंगा पहन रखा था। इसे डिजाइनर पुनीत बलाना ने डिजाइन किया था। वहीं वरुण रेड कलर के कुर्ता पजामा में नजर आए थे। कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए शादी में अदाकारा ने बेहद ही कम लोगों को बुलाया था। जिसमें उनके परिवार के सदस्य और इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्त शामिल हैं।


डेढ़ साल से डेट कर रहे करिश्मा-वरुण 

करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा एक-दूसरे को पिछले डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं। पिछले साल ही दोनों ने सगाई की थी। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमेन फ्रेंड सुवेद लोहिया के जरिए हुई थी। दोनों सुवेद की एक पार्टी में मिले थे, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया। 

बॉलीवुड में कर चुकी हैं डेब्यू

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' ( Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi ) से  डेब्यू की थी। इसके बाद वह रियलिटी शो 'ज़रा नच के दिखा' ( Jara Nach Ke Dikha ), नच बलिए ( Nach Baliye ) और 'झलक दिखला जा' ( Jhalak Dikla Jaa ) में भी नजर आईं। बिग बॉस का भी वो हिस्सा रही। फिल्म संजू से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर चुकी हैं। 

और पढ़ें:

LATA MANGESHKAR HEALTH UPDATE : लता मंगेशकर की हालत नाजुक, दोबारा तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया

KIARA ADVANI ने सिल्वर बैकलेस गाउन में करवाया फोटोशूट, VIDEO देख फैंस के सर्दी में छूट रहे हैं पसीने

LATA MANGESHKAR HEALTH UPDATE : लता मंगेशकर की हालत नाजुक, दोबारा तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया

Basant Panchami पर Priyanka Chopra समेत इन 7 सेलेब्स से सीखें पीले कपड़ों में कैसे दिखें हसीन

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह