
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। करिश्मा-वरुण की शादी की फर्स्ट फोटो सामने आई है, जिसमें एक्ट्रेस लाइट पिंक लहंगे में दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं करिश्मा के पति वरुण बंगेरा व्हाइट कलर की शेरवानी में दिख रहे हैं। वरुण ने करिश्मा के लहंगे से मैच करती हुई पगड़ी बांध रखी है। बता दें कि कपल ने गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है। शादी के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स कपल को बधाई दे रहे हैं।
इससे पहले शुक्रवार को करिश्मा (Karishma Tanna) की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। मेहंदी सेरेमनी के दौरान करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) एक कुर्सी पर बैठकर मुस्कुराती नजर आई थीं। वहीं वरुण हेयर ड्रायर से उनके पैरों में लगी मेहंदी सुखाते दिख रहे थे। फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। मेहंदी सेरेमनी में करिश्मा तन्ना यलो कलर की ड्रेस में नजर आईं। करिश्मा-वरुण की शादी गोवा के एक फाइव स्टार होटल में हुई। कोरोना को देखते हुए शादी में ज्यादा मेहमानों को इनवाइट नहीं किया है। खबरों की मानें तो शादी में दोनों के घरवालों के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
ये भी देखें :
Karishma Tanna को Kiss करते दिखे होनेवाले दूल्हे राजा, वीडियो देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
डेढ़ साल से डेट कर रहे करिश्मा-वरुण :
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) और वरुण बंगेरा एक-दूसरे को पिछले डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं। पिछले साल ही दोनों ने सगाई की थी। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमेन फ्रेंड सुवेद लोहिया के जरिए हुई थी। दोनों सुवेद की एक पार्टी में मिले थे, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया।
बिजनेसमैन हैं करिश्मा के होनेवाले दूल्हेराजा :
वरुण बंगेरा (Varun Bangera) मुंबई के रहने वाले हैं। इसके साथ ही वो बिजनेसमैन भी हैं। वो VB क्रॉप नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं। वरुण की पढ़ाई कनाडा के ओटावा यूनिवर्सिटी से हुई है। उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रैजुएशन किया है।
ये भी पढ़ें :
Abhishek Bachchan Birthday: फिल्मों में आने से पहले LIC एजेंट थे अभिषेक, बर्थ सर्टिफिकेट में है बड़ा रोचक नाम
Real Story: शादी करने घर से भागी, पति ने धोखा देकर बेचा, फिर ऐसे कोठेवाली से डॉन बनीं Gangubai Kathiawadi
Gangubai Kathiawadi Trailer: Alia Bhatt का धाकड़ अंदाज, जबरदस्त डायलॉग्स ने जीत लिया दिल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।