- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Real Story: शादी करने घर से भागी, पति ने धोखा देकर बेचा, फिर ऐसे कोठेवाली से डॉन बनीं Gangubai Kathiawadi
Real Story: शादी करने घर से भागी, पति ने धोखा देकर बेचा, फिर ऐसे कोठेवाली से डॉन बनीं Gangubai Kathiawadi
मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेडेट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म का सामने आया ट्रेलर धमाकेदार है। फिल्म में आलिया ने मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की पॉवरफुल लेडी गंगूबाई का रोल किया है। इस फिल्म में आलिया का धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में गंगूबाई की जर्नी दिखाई है। इसमें दिखाया कि कैसे गंगूबाई अपना रोब चारों-तरफ जमाती है और सबको अपने इशारों पर नचाती है। आपको बता दें कि ये फिल्म एक रियल कहानी पर आधारित है। ये कहानी गुजरात के काठियावाड़ में रहने वाली गंगूबाई की जिंदगी की है। आपको बता दें कि ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) खास रोल प्ले करते नजर आएंगे। नीचे पढ़ें रियल लाइफ गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी...
| Published : Feb 04 2022, 01:26 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गंगूबाई, गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं और इसी वजह से उनका नाम गंगूबाई काठियावाड़ी पड़ा था। उनका असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। गंगूबाई की जिंदगी की फिल्म की कहानी से कम नहीं रही।
गंगूबाई को 16 साल की उम्र में प्यार हो गया था। वो अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार करने लगी थीं। वो उस लड़के के साथ शादी करने के लिए घर से भागकर मुंबई आई थी।
गंगूबाई हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और आशा पारेख और हेमा मालिनी की बड़ी फैन थीं, लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। उनका पति धोखेबाज निकला और उनसे गंगूबाई को मुंबई के कमाठीपुरा के रेड लाइट इलाके के एक कोठे पर 500 रुपए में बेच दिया।
हुसैन जैदी किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के अनुसार कहा गया है कि माफिया डॉन करीम लाला की गैंग के एक आदमी ने गंगूबाई का रेप किया था। इसके बाद गंगूबाई ने करीम लाला से मुलाकात की थी और उनसे न्याय मांगा था।
इतना ही नहीं गंगूबाई ने करीम को राखी बांध अपना भाई भी बना लिया था। आगे चलकर वो मुंबई की सबसे बड़ी फीमेल डॉन में से एक बनीं।
बता दें कि गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में कई कोठे भी चलाती थीं। कहा जाता है कि किसी भी लड़की की मर्जी के बिना गंगूबाई उसे अपने कोठे पर नहीं रखती थीं। उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने और सशक्त करने में किया था।
एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। उन्होंने देखते ही देखते अपना दबदबा बना लिया था।
बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कहानी किताब 'द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। इस किताब का लेखन हुसैन जैदी ने किया है।
आलिया भट्ट की फिल्म थिएटर में आने के लगभग 4 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में विजय राज, जिम सर्भ और शांतनु माहेश्वरी ने भी अहम रोल प्ले किया है।
ये भी पढ़ें
Gangubai Kathiawadi Trailer: Alia Bhatt का धाकड़ अंदाज, जबरदस्त डायलॉग्स ने जीत लिया दिल
Shamita Shetty ने मां संग मिलकर काटा केक, Shilpa Shetty की बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड PHOTOS