
मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। एक के एक सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी दोबारा शादी कर सकती है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली करिश्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैन्स के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आस्क मी एनिथिंग सेशन किय। इसी सेशन के दौरान एक फैन ने उनके पूछा कि क्या वो दोबारा शादी करने जा ही है। इसका करिश्मा ने जो जवाब दिया वो वाकई हैरान करने वाला है। उन्होंने इशारों -इशारों में काफी कुछ कह दिया। आपको बता दें कि 47 साल की करिश्मा 2 बच्चों की मां है। उन्होंने पहली शादी 2003 में तलाकशुदा बिजनेसमैन संजय कपूर से की थी।
दूसरी शादी को लेकर ये कहा करिश्मा कपूर ने
करिश्मा कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर सवाल-जवाब सेशन में कई तरह के सवालों का जवाब दिया। इसी बीच उनसे एक फैन ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया। इसका जवाब देते उन्होंने सिर्फ एक शब्द कहा- डिपेंड्स। उनके इस जवाब से ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि करिश्मा फ्यूचर में एक बार फिल्म दूल्हन बनने को तैयार है। अगर ऐसा होता है तो ये देखना काफी मजेदार होगा। आपको बता दें कि करिश्मा ने 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। शादी के बाद कुछ दिन तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा फिर स्थितियां बिगड़ने लगी। और एक वक्त ऐसा आया जब करिश्मा ने संजय से तलाक लेने का फैसला कर लिया। दोनों का तलास 2016 में फाइनल हुआ था। उनकी बेटी समायरा कपूर 17 साल की है और बेटा कियान 12 साल का है।
16 साल की उम्र में किया था करिश्मा कपूर ने डेब्यू
बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाली करिश्मा कपूर ने मजह 16 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू कर लिया था। उनकी पहली फिल्म प्रेमकैदी थी। हालांकि, फिल्म कुछ खास कमाल नहीं पाई फिर भी उन्हें फिल्मों में धड़ाधड़ ऑफर मिले। शुरुआती दौर में करिश्मा ने कई फ्लॉप फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, आगे चलकर उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा गोविंदा के साथ पसंद की गई। दोनों ने राजा बाबू, कुली नं बन, हीरो नं. बन, खुद्दार, हसीना मान जाएगी, मुकाबला, दुलारा, साजन चले ससुराल जैसी फिल्मों में साथ काम किया।
ये भी पढ़ें
मौत से पहले ही इरफान खान ने पत्नी और बच्चों के लिए कर दिया था इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का इंतजाम
PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक
लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग
गली बॉय से बॉलीवुड पर छा जाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी हैं करोड़ों के मालिक, जानें इनका नेट वर्थ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।