- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग
लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) खुद के साथ अपने बच्चों को कैसे लाइमलाइट में लाना चाहिए, ये बहुत अच्छी तरह से समझती है। अमूमन तो वे अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ स्पॉट होती ही रहती है। उनके दोनों बेटों की फोटोज क्लिक करने फोटोग्राफर्स हमेशा उतावले नजर आते है। अब तो तैमूर 6 साल के हो गए है और चीजों को बहुत अच्छी तरह से समझने लगे है। वे कभी कैमरामैन को पोज देते है तो कभी उनपर भड़क भी जाते है। वहीं, गुरुवार को करीना अपने छोटे बेटे जेद के साथ अपने अपार्टमेंट के बाहर नजर आई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि ये पहली बार है जब जेह अपने पैरों पर चलते नजर आ रहा है। उनकी फोटोज के साथ वीडियो भी वायरल हो रहा है। नीचे देखें करीना कपूर के बेटे जेह अली खान की अनसीन फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
मम्मी करीना कपूर की उंगली पकड़े जेह अली खान पहली बार लड़खड़ाते कदमों से चलते नजर आए। इस दौरान जेह बेहद क्यूट नजर आ रहे थे और अपना स्वैग दिखा रहे थे।
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि जेह मम्मी की उंगली पड़ते चल रहे है और मुंड़-मुंडकर किसी को देख रहे है।
बता दें कि करीना कपूर गुरुवार को अपने शूटिंग सेट पर पहुंची थी। इस दौरान वे अपने बेटे जेह को भी साथ लेकर पहुंची।
शूटिंग सेट पर करीना कपूर कार ने उतरी तो वे जेह को गोद में लिए हुए थी। वहीं, अपनी ही मस्ती में मस्त नजर आए।
मम्मी करीना कपूर के साथ शूटिंग सेट पर पहुंचे जेह अली खान हर चीज को बहुत ही गौर से देख रहे थे। वे बार-बार इधर-उधर देखते नजर आए।
आपको बता दें कि करीना कपूर इन दिनों ज्यादा कमर्शियल पर फोकस किए हुए है। उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल अगस्त में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
जब करन जौहर ने बताया था अपनी जिंदगी का वो खौफनाक सच, मां-बाप से झूठ बोलकर जाते थे एक जगह
पाकिस्तान में घुसकर इस एक्टर ने सरेआम की थी उसकी बेइज्जती, बौखलाए पड़ोसी ने बैन कर दी थी एंट्री
बॉलीवुड के वो 2 जिगरी दोस्त, पहले एक जैसी बीमारी से लड़े और फिर एक ही दिन कहा दुनिया को अलविदा
पेट में बच्चा लिए मौसमी चटर्जी ने शूट किया था रेप सीन, एक डर की वजह से कांप गई थी बुरी तरह