- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बॉलीवुड के वो 2 जिगरी दोस्त, पहले एक जैसी बीमारी से लड़े और फिर एक ही दिन कहा दुनिया को अलविदा
बॉलीवुड के वो 2 जिगरी दोस्त, पहले एक जैसी बीमारी से लड़े और फिर एक ही दिन कहा दुनिया को अलविदा
मुंबई. वेटरन एक्टर फिरोज खान (Feroz Khan) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) दोनों की आज यानी 27 अप्रैल को डेथ एनिवर्सरी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के ये दो जिगरी दोस्तों ने एक ही तारीख को दुनिया को अलविदा कहा था। इतना ही नहीं दोनों एक ही बीमारी यानी कैंसर से पहले लड़े और फिर दुनिया को अलविदा कह दिया। यूं तो दोनों के निधन का तारीख है लेकिन साल अलग-अलग है। फिरोज खान का निधन 2009 में हुआ था और विनोद खन्ना 2017 में कैंसर से जंग हार गए और दुनिया से रुखसत हो गए। बता दें कि दोनों ने यूं तो कुछ फिल्मों में साथ काम किया था, लेकिन इनकी फिल्म कुर्बानी को आज भी लोग याद करते है। नीचे पढ़ें दोनों जिगरी दोस्त यानी विनोद खन्ना और फिरोज खान से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

आपको बता दें कि विनोद खन्ना और फिरोज खान का निधन कैंसर की वजब से हुआ था। विनाद को जहां ब्लैडर कैंसर था वहीं, फिरोज को फेफड़ों का कैंसर था। बता दें कि 1976 में आई फिल्म शंकर- शंभू में दोनों ने साथ काम किया था और यहीं से उनकी दोस्तों भी शुरू हुई थी।
फिरोज खान ने 1980 में फिल्म कुर्बानी बनाई थी, जिसमें उन्होंने विनोद खन्ना को भी लिया था। इस फिल्म में दोनों के बीच गहरी दोस्ती दिखाई गई थी। ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस फिल्म ने दोनों की दोस्ती को और मजबूर बना दिया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिरोज खान अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी फिल्म जंगबाज में भी विनोद खन्ना को लेना चाहते लेकिन यहीं वो दौर था जब विनोद ओशो के आश्रम चले गए थे। फिर फिरोज ने फिल्म में अनिल कपूर को कास्ट किया था।
विनोद खन्ना अपनी पत्नी गीतांजली और दोनों बेटे राहुल और अक्षय खन्ना को छोड़कर ओशो की शरण में चले गए थे। यहां वे माली का काम करते थे। कई साल आश्रम में गुजारने के बाद वे दोबारा फिल्मों में आए और उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि विनोद खन्ना को बॉलीवुड इंडस्ट्री में कमबैक कराने में भी उनके जिगरी दोस्त फिरोज खान ने ही मदद की थी। फिरोज ने फिल्म बनाई थी दयावान, जिसमें विनोद लीड रोल में थे।
बता दें कि दोनों दोस्तों ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि दोनों पर्सनल लाइफ में भी एक जैसी प्रॉब्लम थी। विनोद परिवार को छोड़कर जहां आश्रम चले गए थे वहीं, फिरोज ने किसी ओर के प्यार के लिए अपना परिवार छोड़ दिया था। जब दोनों वापस लौटे तो दोनों की ही पत्नी ने उन्हें अपनाने से मना कर दिया था तलाक ले लिया था।
ये भी पढ़ें
पेट में बच्चा लिए मौसमी चटर्जी ने शूट किया था रेप सीन, एक डर की वजह से कांप गई थी बुरी तरह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।