- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पाकिस्तान में घुसकर इस एक्टर ने सरेआम की थी उसकी बेइज्जती, बौखलाए पड़ोसी ने बैन कर दी थी एंट्री
पाकिस्तान में घुसकर इस एक्टर ने सरेआम की थी उसकी बेइज्जती, बौखलाए पड़ोसी ने बैन कर दी थी एंट्री
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान (Feroz Khan) की आज (बुधवार) 13वीं डेथ एनिवर्सरी है। कैंसर के चलते 27 अप्रैल, 2009 को उनका निधन हो गया था। फिरोज खान अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजर्ह से चर्चा में रहे। खासकर, उन्हें उनके दबंग अंदाज के लिए जाना जाता था। बॉलीवुड में एक्टर राजकुमार के बाद फिरोज खान अपनी बेबाकी के लिए मशहूर रहे। यहां तक कि एक बार तो उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर उसकी बेइज्जती की थी। इसके बाद भड़के पाकिस्तान ने अपने देश में उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। इस वजह से पाकिस्तानी एंकर पर भड़के थे फिरोज..
| Published : Apr 27 2022, 11:20 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि ये घटना आज से 16 साल पहले यानी 2006 की है। तब फिरोज खान (Feroz Khan) अपने बड़े भाई अकबर खान के साथ उनकी मूवी ताजमहल के प्रमोशन के लिए लाहौर गए थे। यहां एक इवेंट में फिरोज ने दिल खोलकर भारत की तारीफ की।
फिरोज (Feroz Khan) ने कहा- हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष (सेकुलर) देश है, जहां के मुसलमान आगे बढ़ रहे हैं। हमारे यहां तो अलग-अलग पंथों के बाद भी समानता है। भारत का राष्ट्रपति मुस्लिम (एपीजे अब्दुल कलाम) जबकि, प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) सिख है। पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना लेकिन यहां तो मुसलमान ही मुसलमान का दुश्मन है।
इस इवेंट में फिरोज खान (Feroz Khan) के साथ मनीषा कोइराला भी मौजूद थीं। तभी पाकिस्तानी एंकर फख्र-ए-आलम ने उन पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट कर दिया, जिससे फिरोज खान गुस्से में लाल हो गए। दरअसल, मनीषा कोइराला आलम से बात नहीं करना चाहती थीं। इस पर उसने कहा- आप तो डर रही हैं..चलो मैं आपसे सवाल नहीं पूछता।
एंकर फख्र-ए-आलम की बात सुनकर फिरोज खान (Feroz Khan) आगबबूला हो गए। उन्होंने भड़कते हुए कहा- तुम मनीषा से माफी मांगो, यही तुम्हारी सेहत के लिए ठीक रहेगा। बाद में महेश भट्ट ने पाकिस्तानी अवाम और एंकर से ये कहते हुए माफी मांगी कि मैं फिरोज खान के रवैये की वजह से बेहद शर्मिंदा हूं।
हालांकि, फिरोज खान (Feroz Khan) का दबंग अंदाज वहां मौजूद पाकिस्तानी सहन नहीं कर पाए और उन्होंने बाद में फिरोज खान को अपने देश में बैन कर दिया। पाकिस्तान के उस वक्त के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत में पाकिस्तानी हाई कमिश्नर को आदेश देते हुए कहा कि फिरोज खान को किसी भी कीमत पर पाकिस्तान का वीजा नहीं मिलना चाहिए।
बाद में फिरोज खान (Feroz Khan) ने इस पूरे वाकये पर बेबाकी से जवाब देते हुए कहा था- मैं यहां अपने आप नहीं आया हूं, बल्कि मुझे इनवाइट किया गया है। हम और हमारी फिल्में इतनी ताकतवर होती हैं कि पाकिस्तान सरकार इन्हें लंबे समय तक बैन नहीं कर सकती।