तो क्या भूल भुलैया के बाद कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार से छीन ली ये फिल्म भी, जानें क्या है पूरी सच्चाई

कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस सेलिब्रिट कर रहे है। फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसी बीच कहा जा रहा है कि उन्होंने अक्षय कुमार को एक और फिल्म में रिप्लेज किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में बने हुए है। फिल्म बॉक्सऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। इसी बीच उन्हीं से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर सभी हैरान है। कहा जा रहा है कि कार्तिक ने अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) को फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) मे रिप्लेस कर लिया है। हालांकि, कार्तिक ने इसे महज एक अफवाह बताया है। उन्होंने ट्विटर पर कुछ आर्टिकल्स शेयर कर बताया कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आपको बता दें कि 15 साल पहले आई फिल्म भूल भुलैया में अक्षय ने लीड रोल प्ले किया था। लेकिन इसके दूसरे पार्ट में अक्षय की जगह कार्तिक को कास्ट किया गया। अब जब हाउसफुल का पांचवां पार्ट बनने जा रहा है तो यह खबर तेजी से फऐल रही है इसमें भी अक्षय की जगह कार्तिक नजर आएंगे। 


कार्तिक आर्यन ने ट्वीट कर कही ये बात
जैसे ही खबर फैली कि फिल्म हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को लिया जा रहा है उन्होंने तुरंत एक ट्विट किया। ट्वीट कर कार्तिक ने लिखा- कोई मुझसे भी तो पूछे मेरी अगली फिल्म कौन सी है? बेसलेस। वहीं, इससे पहले एक इंटरव्यू में कार्तिक ने लोगों द्वारा उनकी तुलना अक्षय से करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था- मैं ये तुलना कभी नहीं करना चाहता था। लोगों को नहीं करना चाहिए। भूल भुलैया में मैंने अक्षय को पसंद किया था। मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं, हम सब भी उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं। वो तुलना कभी ना ही करें तो बेहतर है। बता दें कि 2011 में कार्तिक ने लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके अलावा वे प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, पति पत्नी और वो, लव आजकल 2, लुका छिपी, धमाका जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी ज्यादा फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया। उनकी अगली फिल्म शहजादा है। 

Latest Videos


3 जून को रिलीज होगी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज
बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में वे ही एकमात्र ऐसे स्टार है, जिनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई। 3 जून को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर और संजय दत्त लीड रोल में है। फिल्म को चंद्रप्रकााश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है। 

 

ये भी पढ़ें
जब सोनाक्षी सिन्हा को रीना रॉय की बेटी कहने लगे थे सभी, तो आपा खो बैठी थी शत्रुघ्न सिन्ही की प्रेमिका

आमिर खान की बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप के 2 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, देखें 7 Hot Photos

संजय दत्त की मां के 1 फैसले ने उजाड़ दी थी करीना कपूर के दादा की जिंदगी, खुद को जलाने लगे थे सिगरेट से

बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh