
मुंबई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई के एक पीवीआर में ग्रैंड तरीके से किया गया। इवेंट में कार्तिक-कियारा मोटरबाइक पर सवार होकर पहुंचे और उनका जमकर स्वागत किया गया। आपको बता दें कि अनीस बज्मी की ये फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म कार्तिक-कियारा के अलावा तब्बू, राजपाल यादव, अमर उपाध्याय, संजय मिश्रा, मिलिंद गुनाजी लीड रोल में है। सामने आया ट्रेलर डरावना तो है ही साथ ही इसमें कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में कियारा का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में हवेली के अंदर चुड़ैल होने की बातें सब सकते है लेकिन असल में चुड़ैल कौन है, इसका पता कार्तिक रुह बाबा बनकर लगाते है। ये तो पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि असली चुड़ैल आखिर कौन है।
कैसा है भूल भुलैया 3 का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक हवेली के दरवाजा खोलने से होती है और ब्रेकग्राउंड में तब्बू की आवाज आती है और वो कहती है कि 15 साल बाद फिर उसी दरवाजे ने दस्तक दी है। वो आगे कहती है कि इसके पीछे कोई साधारण आत्मा नहीं है बल्कि काला जादू करने वाली मौंजूलिका है। इसके साथ ही घूंघरुओं की आवाज भी आती है। इसके बाद होती है कार्तिक आर्यन की एंट्री जो डांस करते नजर आते है। फिर वो कहते है कि मैं बेड पीपल को देख सकता हूं और बचपन से ही भूतों के बीच पला बड़ा हूं। सामने आए ट्रेलर में कियारा अडवाणी को चुड़ैल के रूप में दिखाया है, जिसे देखते ही हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।
2007 में आई अक्षय कुमार की भूल भुलैया
आपको बता दें कि 2007 में अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल की फिल्म भूल भुलैया आई थी। इसका डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था। फिल्म में विद्या बालन ने अपने किरदार और रूप से सभी को डरा दिया था। हालांकि, कार्तिक आर्यन की फिल्म की कहानी पहली फिल्म से अलग बताई जा रही है। आपको बता दें कि भूल भुलैया 2 पहले मार्च में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर फिल्म की रिलीज हो आगे बढ़ा दिया गया। ये पहली बार है जब कार्तिक-कियारा साथ में किसी फिल्म में नजर आ रहे है।
पेट में बच्चा लिए मौसमी चटर्जी ने शूट किया था रेप सीन, एक डर की वजह से कांप गई थी बुरी तरह