जब अनिल कपूर की भाभी ने प्लेन में खोला था अपना करवा चौथ का व्रत, पायलट के सामने रखी थी ये डिमांड

दुनियाभर में आज (4 नवंबर) करवा चौथ (karwa chauth) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजनों से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस उत्सव को मनाते है। इस दिन उपवास रखकर सुहागने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। करवा चौथ से जुड़ा एक किस्सा आज आपको बताने जा रहे हैं। ये किस्सा श्रीदेवी (sridevi) से जुड़ा है। श्रीदेवी भी अपने पति बोनी कपूर (boney kapoor) के लिए व्रत रखा करती थीं। श्रीदेवी ने एक बार हवाई जहाज में करवा चौथ का व्रत तोड़ा था और इसके ल‍िए उन्‍होंने पायलट से एक डिमांड की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2020 5:59 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में आज (4 नवंबर) करवा चौथ (karwa chauth) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजनों से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस उत्सव को मनाते है। इस दिन उपवास रखकर सुहागने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। करवा चौथ से जुड़ा एक किस्सा आज आपको बताने जा रहे हैं। ये किस्सा श्रीदेवी (sridevi) से जुड़ा है। श्रीदेवी भी अपने पति बोनी कपूर (boney kapoor) के लिए व्रत रखा करती थीं। श्रीदेवी ने एक बार हवाई जहाज में करवा चौथ का व्रत तोड़ा था और इसके ल‍िए उन्‍होंने पायलट से एक डिमांड की थी। आपको बता दें कि रिश्ते में अनिल कपूर (anil kapoor) भाभी श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है।


बता दें कि जब श्रीदेवी ने पायलट के सामने अपनी एक डिमांड रखी तो वो भी उसे अस्‍वीकार नहीं कर पाए थे। श्रीदेवी की डिमांड पूरी हुई और उन्‍होंने व्रत खोला। यह किस्‍सा वाकई दिलचस्‍प है। दरअसल, श्रीदेवी और बोनी मैक्सिको से लॉस एंजिलिस जा रहे थे और उनकी फ्लाइट रात की थी। यह करवा चौथ का दिन था। वह पानी पीकर व्रत खोलने वाली थीं लेकिन करवा चौथ पर चांद के दर्शन जरूरी माने जाते हैं। 

Latest Videos

You will remain with us till eternity', Boney Kapoor, Anil Kapoor pen  heartfelt tribute to Sridevi on birth anniversary
ऐसे में श्रीदेवी ने विमान के पायलट से डिमांड की कि वह हवाई जहाज को ऐसी दिशा में मोड़ें, जहां से आसानी से चांद दिख सके। श्रीदेवी की इस गुजारिश को पायलट ने स्‍वीकार किया और प्‍लेन की दिशा बदलकर चांद के दर्शन कराए। श्रीदेवी और बोनी कपूर फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की शूटिंग के लिए न्यूयॉर्क में थे। तब भी श्रीदेवी ने विदेश में करवाचौथ का व्रत रखा था। 


श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं। 24 फरवरी 2018 को दुबई के होटल में श्रीदेवी का निधन हो गया था। उनका निधन बाथटब में डूबने से हुआ था। अचानक आई उनके निधन की खबर से लाखों फैंस शोक में डूब गए। किसी को भी ऐसा अंदाजा नहीं था कि श्रीदेवी दुबई जा रही हैं और वहां से उनका पार्थ‍िव शरीर ही भारत आएगा। चार दिन बाद उनका शव भारत आया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut