जब अनिल कपूर की भाभी ने प्लेन में खोला था अपना करवा चौथ का व्रत, पायलट के सामने रखी थी ये डिमांड

दुनियाभर में आज (4 नवंबर) करवा चौथ (karwa chauth) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजनों से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस उत्सव को मनाते है। इस दिन उपवास रखकर सुहागने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। करवा चौथ से जुड़ा एक किस्सा आज आपको बताने जा रहे हैं। ये किस्सा श्रीदेवी (sridevi) से जुड़ा है। श्रीदेवी भी अपने पति बोनी कपूर (boney kapoor) के लिए व्रत रखा करती थीं। श्रीदेवी ने एक बार हवाई जहाज में करवा चौथ का व्रत तोड़ा था और इसके ल‍िए उन्‍होंने पायलट से एक डिमांड की थी। 

मुंबई. दुनियाभर में आज (4 नवंबर) करवा चौथ (karwa chauth) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजनों से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस उत्सव को मनाते है। इस दिन उपवास रखकर सुहागने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। करवा चौथ से जुड़ा एक किस्सा आज आपको बताने जा रहे हैं। ये किस्सा श्रीदेवी (sridevi) से जुड़ा है। श्रीदेवी भी अपने पति बोनी कपूर (boney kapoor) के लिए व्रत रखा करती थीं। श्रीदेवी ने एक बार हवाई जहाज में करवा चौथ का व्रत तोड़ा था और इसके ल‍िए उन्‍होंने पायलट से एक डिमांड की थी। आपको बता दें कि रिश्ते में अनिल कपूर (anil kapoor) भाभी श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है।

Throwback to when Anil Kapoor fought with Boney Kapoor because of Sridevi
बता दें कि जब श्रीदेवी ने पायलट के सामने अपनी एक डिमांड रखी तो वो भी उसे अस्‍वीकार नहीं कर पाए थे। श्रीदेवी की डिमांड पूरी हुई और उन्‍होंने व्रत खोला। यह किस्‍सा वाकई दिलचस्‍प है। दरअसल, श्रीदेवी और बोनी मैक्सिको से लॉस एंजिलिस जा रहे थे और उनकी फ्लाइट रात की थी। यह करवा चौथ का दिन था। वह पानी पीकर व्रत खोलने वाली थीं लेकिन करवा चौथ पर चांद के दर्शन जरूरी माने जाते हैं। 

Latest Videos


ऐसे में श्रीदेवी ने विमान के पायलट से डिमांड की कि वह हवाई जहाज को ऐसी दिशा में मोड़ें, जहां से आसानी से चांद दिख सके। श्रीदेवी की इस गुजारिश को पायलट ने स्‍वीकार किया और प्‍लेन की दिशा बदलकर चांद के दर्शन कराए। श्रीदेवी और बोनी कपूर फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की शूटिंग के लिए न्यूयॉर्क में थे। तब भी श्रीदेवी ने विदेश में करवाचौथ का व्रत रखा था। 

Sridevi Kapoor's Exaggerates Her Silence with Boney Kapoor
श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं। 24 फरवरी 2018 को दुबई के होटल में श्रीदेवी का निधन हो गया था। उनका निधन बाथटब में डूबने से हुआ था। अचानक आई उनके निधन की खबर से लाखों फैंस शोक में डूब गए। किसी को भी ऐसा अंदाजा नहीं था कि श्रीदेवी दुबई जा रही हैं और वहां से उनका पार्थ‍िव शरीर ही भारत आएगा। चार दिन बाद उनका शव भारत आया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport