
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 खत्म होने में अभी कुछ दिन बाकी है। इसी बीच इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए एशियन सेलिब्रिटीज (Googles Most Searched Asian 2022) की लिस्ट सामने आई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में टॉप 10 पर बॉलीवुड की तीन एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के नाम भी शामिल है। टॉप 10 की लिस्ट में कैटरीना सातवें नंबर पर है। बता दें कि लिस्ट में टॉप पर कोरियाई बैंड बीटीएस फाइव का है। दूसरे नंबर पर जंगकुक हैं, जो बीटीएस फाइव बैंड के ग्रुप मेंबर हैं।
कैटरीना कैफ को किया गया सबसे ज्यादा सर्च
आपको बता दें कि गूगल पर इस साल यानी 2022 में एशियन सेलिब्रिटीज में कैटरीना कैफ को सर्च किया गया। हालांकि, इस साल कैटरीना की एकमात्र फिल्म फोन भूत रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन 2023 में कैटरीना धमाल मचाने आ रही है। सलमान खान के साथ उनकी फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इतना ही नहीं वे साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग फिलहाल जारी है।
गूगल सर्च लिस्ट में जानें कौन-कौन
गूगल मोस्ट सर्च्ड एशियन लिस्ट के टॉप 10 में पहले नंबर पर कोरियाई बैंड BTS V है, वहीं दूसरे नंबर पर इसी बैंड के मेंबर जंगकुक हैं। तीसरे नंबर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला है। चौथे नंबर पर जिमिन और पांचवें पर दिवंगत गायिका लता मंगेशकर हैं। छठवें नंबर पर साउथ कोरियन सिंगर लीजा और सातवें पर कैटरीना कैफ हैं। आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा को इस लिस्ट आठवां और नौवां स्थान मिला हैं। लिस्ट में सबसे लास्ट यानी 10वें नंबर क्रिकेटर विराट कोहली हैं।
- बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बेटी की परवरिश में बिजी में। उनकी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी नए साल यानी 2023 नें रिलीज होगी। वह एक हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आएंगी। वहीं, प्रियंका चोपड़ा भी अपने वर्कफ्रंट में बिजी हैं। वे जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा की शूटिंग आलिया-कैटरीना के साथ शुरू करेंगी।
- आपको बता दें कि इस लिस्ट में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर का नाम भी शामिल हैं। इनके अलावा करीना कपूर, सलमान खान, उर्फी जावेद, काजल अग्रवाल के नाम भी शामिल हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी चॉप 10 में जगह नहीं बनाई।
ये भी पढ़ें
RRR-KGF 2 ने 2022 में BOX OFFICE पर खूब किया गदर, साउथ की इन 8 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई
KGF 2 ने 2022 में एडवांस बुकिंग मामले में बॉलीवुड की 7 फिल्मों को पछाड़ा, जानें लिस्ट में कौन-कौन
कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP
कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।