शादी के बाद पहली बार बिकिनी में दिखीं Katrina Kaif, साथ में नहीं दिखे Vicky Kaushal तो लोग पूछ रहे ऐसे सवाल

Published : Jan 25, 2022, 05:33 PM ISTUpdated : Jan 25, 2022, 05:34 PM IST
शादी के बाद पहली बार बिकिनी में दिखीं Katrina Kaif, साथ में नहीं दिखे Vicky Kaushal तो लोग पूछ रहे ऐसे सवाल

सार

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को डेढ़ महीने हो चुके हैं। शादी के बाद अब कैटरीना एक बार फिर अपने काम पर लौट आई हैं। कैटरीना कैफ हाल ही में एक कमर्शियल शूट के लिए मालदीव पहुंची हैं। यहां से कैटरीना कैफ ने बिकिनी में अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं।

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को डेढ़ महीने हो चुके हैं। शादी के बाद अब कैटरीना एक बार फिर अपने काम पर लौट आई हैं। कैटरीना कैफ हाल ही में एक कमर्शियल शूट के लिए मालदीव पहुंची हैं। यहां से कैटरीना कैफ ने बिकिनी में अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कैटरीना समंदर किनारे अनबटन व्हाइट शीर शर्ट के साथ ब्लू बिकिनी टॉप और हाई राइज बॉटम में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा- Seas the day.कैटरीना की इन तस्वीरों को देख लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 

एक शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा- अरे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) किधर है? वहीं एक और शख्स ने बड़ी मासूमियत से पूछा- मालदीव्स जाके बिकिनी वाली पोस्ट डालना जरूरी होता है क्या? एक बोला- रेत में कमल पहली बार देखा है, कीचड़ में तो देखा था। बता दें कि कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों में सिर्फ 2 घंटे में 15 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी बनाकर कैटरीना (Katrina Kaif) की तारीफ कर रहे हैं। 

इससे पहले सोमवार को भी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने मालदीव से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। कैटरीना कैफ ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि मालदीव में कैसे उनकी सुबह होती है। तस्वीरों में कैटरीना अपने हाथों से पक्षियों को दाना खिलाती नजर आई थीं। बता दें कि कैटरीना कैफ मालदीव्स में अकेली ही हैं। पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिलहाल इंदौर में अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। 

इन फिल्मों में नजर आएंगी कैटरीना : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो मालदीव्स में कमर्शियल शूट के बाद कैटरीना (Katrina Kaif) जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें मैरी क्रिसमस, टाइगर 3, फोन भूत शामिल हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में 7 फेरे लिए हैं। शादी के फौरन बाद दोनों हनीमून पर गए थे और उसके बाद अब अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में लग गए हैं। 

ये भी पढ़ें :
इस हालत में पहली बार होने वाली सास से मिले थे Kareena Kapoor के ननदोई, दामाद को देखते ही ऐसा था रिएक्शन

गोद में बेटी और दो-दो बैग लिए हैरान-परेशान दिखी Shilpa Shetty, बिखरे बाल और घर के कपड़ों में यहां आई नजर

Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज

Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर

बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ

खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई