- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इस हालत में पहली बार होने वाली सास से मिले थे Kareena Kapoor के ननदोई, दामाद को देखते ही ऐसा था रिएक्शन
इस हालत में पहली बार होने वाली सास से मिले थे Kareena Kapoor के ननदोई, दामाद को देखते ही ऐसा था रिएक्शन
मुंबई. सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की शादी को 7 साल पूरे हो गए हैं। दोनों 25 जनवरी, 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल फिलहाल शानदार मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहा है। लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि शादी से पहले सोहा और कुणाल 7 साल तक लिव-इन रिलेशन में रहे थे। जब कुणाल पहली बार सोहा का हाथ मांगने शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) से मिलने गए थे तो उनकी हालत वाकई देखने लायक थी। हालांकि, फिर भी होने वाली सास शर्मिला ने उन्हें पसंद कर लिया था। सोहा ने एक इंटरव्यू में मां और उनके ब्वॉयफ्रेंड की पहली मुलाकात के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। नीचे पढ़ें शर्मिला टैगोर की होने वाले दामाद से पहली मुलाकात का किस्सा...
| Published : Jan 25 2022, 10:23 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सोहा-कुणाल आज के समय के सबसे स्वीट और बेस्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों पति-पत्नी के खूबसूरत रिश्ते के साथ-साथ दोस्ती का भी उदहारण पेश करते हैं। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम इनाया है। कुछ मिनच पहले सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ फोटोज शेयर कर शादी की सालगिरह की बधाई दी। उन्होंने लिखा- 7 साल मुबारक हो मेरे प्यार, ऐसी कोई खराबी नहीं है जिसे आप खरोंच नहीं सकते, इसलिए हम सही मैच बनाते हैं।
पहली ही नजर में सोहा और कुणाल को एक-दूसरे से प्यार नहीं हुआ था। बल्कि कुछ वक्त के बाद सोहा को कुणाल पंसद आए थे। इसके बाद दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों साथ वक्त गुजारने लगे और देखते ही देखते उनका रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों ने कभी भी इस बात को नहीं छुपाया कि वे लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं।
सोहा को जब फिल्म ढूंढते रह जाओगे में कुणाल संग काम करना पड़ा तो दोनों में बहुत ही कम बातचीत होती थी। दोनों का ध्यान सिर्फ काम पर ही रहता था। सोहा का दिल उस वक्त कुणाल के लिए धड़का जब उन्होंने उनके साथ फिल्म 99 की। फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहा को कुणाल काफी अट्रैक्टिव लगे।
वहीं, कुणाल-सोहा को देखकर बस यहीं सोचते थे कि ऑक्सफोर्ड से ग्रेजुएट होने के बावजूद वो बॉलीवुड में किस्मत क्यों अजमाना चाहती हैं। दोनों बिल्कुल ही अलग परिवार से तालुक रखते थे। जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ता गया,दोनों करीब आते गए।
2008 में पहली बार दोनों डेट पर फिल्म डार्क नाइट देखने गए थे। उस वक्त कुणाल 20 मिनट देरी से पहुंचे थे। इस बात से सोहा काफी गुस्सा हुई थी। वैसे कुणाल काफी अच्छा खाना बनाना जानते हैं और वहीं, सोहा को किचन में जाना पसंद नहीं है। कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कुणाल ने बेहद ही रोमांटिक तरीके से सोहा को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था।
एक इंटरव्यू में सोहा ने बताया था- पहली बार जब मैंने कुणाल को अपनी मां शर्मिला टैगोर से मिलवाया था तब वो सफेद रंग के बाथरोब और शॉर्ट्स पहने हुए थे। दरअसल, उन्हें एक शूट पर जाना था, जिसके लिए उन्होंने ऐसे कपड़े पहने हुए थे। हालांकि, सोहा की मां ने कुणाल को अप्रूव कर दिया था।
सोहा और कुणाल के बीच लड़ाई भी खूब होती है तो कुणाल ही सोहा को मनाते हैं। लड़ाई करते वक्त दोनों एक दूसरे पर खूब चीखते हैं। दोनों आपस में इस कदर लड़ाई करते है कि उनके गार्ड्स तक डर जाते है मगर, इस दौरान दोनों के बीच कोई भी नहीं आता।
एक इंटरव्यू के दौरान कुणाल ने बताया था कि सोहा को गिफ्ट्स लेना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। सोहा को बस केयर करना और साथ वक्त बिताना पसंद है। सोहा को जब भी कुछ देना होता है तो इस बारे में उन्हें बहुत सोचना पड़ता है।
सोहा ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने कुणाल को शादी के बाद नहीं बल्कि शादी के पहले समझा है। मैं और कुणाल 7 साल लिव-इन रिलेशन में रहे हैं। यही मौका था पार्टनर को अच्छे से समझने का। हम दोनों ने एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझ-बूझकर शादी की है। शादी के बाद मेरी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया। सब पहले ही जैसा ही है। शादी महज एक फॉर्मेलिटी थी, समाज में हमारे रिश्ते को स्वीकार करवाने के लिए।
ये भी पढ़ें
गोद में बेटी और दो-दो बैग लिए हैरान-परेशान दिखी Shilpa Shetty, बिखरे बाल और घर के कपड़ों में यहां आई नजर
Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज
Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर
बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ
खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती