कैटरीना कैफ ने इस अंदाज में किया पति को बर्थडे विश, खुशी से झूमे विक्की कौशल ने पत्नी को लिया बाहों में

Published : May 16, 2022, 04:40 PM IST
कैटरीना कैफ ने इस अंदाज में किया पति को बर्थडे विश, खुशी से झूमे विक्की कौशल ने पत्नी को लिया बाहों में

सार

विक्की कौशल 34 साल के हो गए है। जन्मदिन के मौके पर पत्नी कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर पति को बधाई दी। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- न्यूयॉर्कवाला बर्थडे माय लव।

मुंबई. बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज यानी 16 मई को 34 साल के हो गए है। उनका जन्म 1988 में मुंबई में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर विक्की को पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विशा किया। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ वाली 2 फोटोज शेयर की है। एक फोटो में विक्की ने कैटरीना को बाहों में ले रखा है वहीं दूसरी फोटो में वे कैक को किस करते नजर आ रहे है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- न्यूयॉर्क वाला बर्थडे माय लव, सीधे-सीधे कहूं तो ..यू मेक एवरीथिंग बेटर। इसके साथ उन्होंने दिल वाले लाल रंग के दो इमोजी भी शेयर किए है। सामने आई फोटोज में कैटरीना सफेद रंग के आउटफिट में नजर आ रही है वहीं, विक्की नीले रंग की टी-शर्ट, गॉगल और कैप लगाए दिख रहे है। 


कैटरीना कैफ की पोस्ट पर पति का जवाब
कैटरीना कैफ की पोस्ट पर सबसे पहले पति विक्की कौशल ने रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा- शादीशुदा वाला बर्थडे, इसके साथ ही उन्होंने लाल रंग के तीन दिल वाले इमोजी भी शेयर किए। वहीं, कैट की पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स ने भी विक्की को बधाई दी। एक ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ब्रदर। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आप कितने प्यार से उनकी तरफ देखते है। एक ने कैटरीना के लिए लिखा- आप एक बेहद असाधारण, पूरी तरह से सुंदर, इतनी आकर्षक और खुशमिजाज महिला हैं। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। एक ने लिखा- हैप्पी बर्थडे #VickyKaushal. एक ने लिखा- हमें विकैट की सुपरमैसी पर भरोसा है। एक ने कैटरीना से पूछा- जीजाजी के लिए क्या बनाऊंगी आज। एक ने कैटरीना को बीवी नंबर कह दिया। इनके अलावा कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की। 


कैट-विक्की ने 2021 में की थी शादी
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी काफी प्राइवेट रखी थी। राजस्थान में हुई इस शादी में उन्होंने बॉलीवुड से बहुत कम लोगों को इन्वाइट किया था। शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटोज शेयर की थी, जो खूब वायरल हुई थी। बता दें कि दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को 3 साल तक डेट किया था। इस डेटिंग की खबर भी उन्होंने किसी को नहीं लगने दी थी।

 

ये भी पढ़ें
डीप नेक की बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, बोल्ड लुक से किया आंहें भरने को मजबूर, PHOTOS

PHOTOS: हॉट ड्रेस में दिखी अनन्या पांडे-जाह्नवी कपूर, दोनों का सेक्सी लुक देख हर कोई हुआ दीवाना

चॉल में पैदा हुए विक्की कौशल ने तंगी में गुजारे दिन, सालों रिजेक्शन झेलने के बाद मिली थी पहली फिल्म

जालीदार घाघरा पहन नम्रता मल्ला ने दिखाएं गजब के डांस मूव्स, भोजपुरी क्वीन का सेक्सी लुक देख सभी हैरान

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2025 के 6 धुरंधर डायरेक्टर, एक की फिल्म 1000Cr+ तो एक की मूवी को हुआ 915% प्रॉफिट
2025 का सबसे महंगा एक्टर, वसूली इतनी फीस कि 'धुरंधर' की वर्ल्डवाइड कमाई भी इससे कम!