भूल भुलैया 2 के प्रमोशन के लिए मैक्सी पहनकर में ही निकल पड़ी कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन ने भी किया कुछ ऐसा

Published : May 16, 2022, 02:11 PM ISTUpdated : May 16, 2022, 03:10 PM IST
भूल भुलैया 2 के प्रमोशन के लिए मैक्सी पहनकर में ही निकल पड़ी कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन ने भी किया कुछ ऐसा

सार

Bhool Bhulaiyaa 2 के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी  अपने सर्वश्रेष्ठ फैशन गेम को आगे कर रहे हैं। न्यू लुक और ब्राड न्यू आउटफिट के जरिए इन कलाकारों को लोगों का अटेंशन भी मिल रहा है। कार्तिक और कियारा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ( Kartik Aaryan and Kiara Advani ) अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म, भूल भुलैया 2 की रिलीज के लिए तैयार हैं, ये फिल्म 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। हिट होने के लिए तैयार है। कुछ दिनों पहले रिलीज हुए ट्रेलर ने के बाद  इस मूवी के लिए चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस फिल्म के सीक्वल को लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं। वहीं कार्तिक और कियारा अपनी फिल्म के प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं। 

इस मूवी के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी  अपने सर्वश्रेष्ठ फैशन गेम को आगे कर रहे हैं। न्यू लुक और ब्राड न्यू आउटफिट के जरिए इन कलाकारों को लोगों का अटेंशन भी मिल रहा है। फिल्म के प्रमोशन इवेंट से पहले आज यानि 16 मई को, कार्तिक और कियारा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

शानदार लुक में दिखे कार्तिक आर्यन
इन तस्वीरों में, प्यार का पंचनामा फेम अभिनेता कार्तिक आर्यन को एक ओवरसाइज़्ड स्वेटशर्ट पहने हुए देख सकता है और इसे काले स्वेटपैंट के साथ पेयर कर सकता है। उन्होंने स्नैपबैक हैट और व्हाइट चंकी स्नीकर्स भी पहने थे। वहीं कियारा ब्लू और व्हाइट कलर की मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। M.S. Dhoni: The Untold Story की इस एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के साथ किसी प्रकार की कोई एक्सेसरीज को कैरी नहीं किया है।  इस तरह ड्रेस से उनका लुक और निखरकर सामने आया है। उन्होंने अपने मेकअप को भी नॉमिनल  रखा है। हालांकि  अपने पूरे लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक ग्रे टोट बैग कैरी किया है।

भूल भुलैया 2 की स्टार कास्ट
भूल भुलैया 2 में तब्बू, राजपाल यादव, अमर उपाध्याय, संजय मिश्रा, मिलिंद गुनाजी और कर्मवीर चौधरी ( Tabu, Rajpal Yadav, Amar Upadhyay, Sanjay Mishra, Milind Gunaji, and Karmveer Choudhary) भी हैं। यह भूल भुलैया (2007) का एक स्टैंडअलोन सीक्वल है जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा( Akshay Kumar, Vidya Balan, and Shiney Ahuja ) ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं, और प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित थी। इस बीच भूल भुलैया 2,  कियारा और कार्तिक का एक-दूसरे के साथ पहला ऑन-स्क्रीन मैच भी है।


ये भी पढ़ें-

Shivkumar Sharma : जब बॉलीवुड के इस महान संगीतकार की जेब में बचा था सिर्फ एक आना, खाने के लिए भी कुछ नहीं था

पर्दे पर दिखेगी वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी , जयंती पर रिलीज हुआ फिल्म का मोशन पोस्टर

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस