कोई कंगाल नहीं हुए हैं KBC5 के विनर सुशील कुमार, FB पर लिखा-'ठंड के मौसम में ऐसी हेडलाइंस नहीं लगानी चाहिए

बिहार के रहने वाले सुशील कुमार Kaun Banega Crorepati के 5वें सीजन के विजेता रहे हैं। उनके बारे में अकसर मीडिया में खबरें छपती रहती हैं कि वे कंगाल हो चुके हैं। सारा पैसा उड़ा दिया। लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। जानिए आखिर ये माजरा क्या है...?

मोतिहारी, बिहार. आपको बिहार के सुशील कुमार तो याद ही होंगे? वही, सुशील कुमार((Sushil Kumar)) जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 5वें सीजन के विजेता रहे हैं। उनके बारे में अकसर मीडिया में खबरें छपती रहती हैं कि वे कंगाल हो चुके हैं। सारा पैसा उड़ा दिया। लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। 

यह 8 साल पुरानी बात है। वर्ष, 2011 में मोतिहारी(पूर्वी चंपारण) के एक छोटे-से गांव के रहने वाले सुशील कुमार KBC में 5 करोड़ रुपए जीतकर सुर्खियों में आए थे। वे सेलिब्रिटी तो बने, लेकिन अपनी जमीं नहीं छोड़ी। यानी उनका रहन-सहन; खान-पान; लोगों से बर्ताव बिलकुल भी नहीं बदला। आमतौर पर जब लोगों के पास पैसा आ जाता है, तो उनकी लाइफस्टाइल बदल जाती है। बड़ा घर, महंगी गाड़ियां और ब्रांडेड कपड़े-जूते सबकुछ बदल जाता है। लेकिन सुशील कुमार नहीं बदले। वे जैसे थे,अब भी वैसे ही हैं। यही बात कई लोगों को हैरान कर गई और कुछ मीडिया ने मान लिया कि सुशील कुमार ने बुरी लतों के कारण अपना सारा पैसा उड़ा-खाया। लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। 

Latest Videos

जानिए सुशील कुमार की जुबानी
सुशील कुमार ने asianetnews.com हिंदी का बताया-आमतौर पर आदर्शवाद को लोग पाखंड मान लेते हैं। उन्हें लगता है कि आदर्शवादी लोग अपना उल्लू सीधा करते हैं। KBC जीतने के बाद भी जब मेरा रहन-सहन नहीं बदला, तो लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिए? सुशील कुमार चेंज क्यों नहीं हुआ? गाड़ी क्यों नहीं खरीदी...फलां-फलां। एक बार मैंने चिढ़कर कह दिया कि सारा पैसा खत्म हो गया। बस तभी से यह बात चल निकली कि सुशील कुमार ने सारा पैसा उड़ा दिया।

सुशील कुमार ने छेड़ रखी हैं दो बड़ी मुहिम
सुशील कुमार बिहार में कई बड़ी मुहिम चलाने के कारण इन दिनों सुर्खियों में हैं। पहला 'चंपा से चंपारण' मुहिम। इसके तहत सुशील कुमार अपने खर्चे पर चंपा के पेड़ लगाने की मुहिम छेड़े हुए हैं(क्लिक करके पढ़ें)। उन्होंने अपने आसपास के 5 गांव गोद लिए हुए हैं। दूसरा; अब वे गौरेया(चिड़िया) को बचाने अभियान चला रहे हैं। वे गौरेया के संरक्षण के लिए उनके घरौंदे बना रहे हैं। स्कूलों और लोगों के बीच जाकर उन्हें गौरेया को बचाने के तौर-तरीके बता रहे हैं। सुशील कुमार मोतिहारी में महादलित समाज के 100 बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठा रहे हैं। वे और भी कई सामाजिक कार्यों ये जुड़े हैं। 

सुशील कुमार ने अपने फेसबुक पर डाली यह पोस्ट, तो आए ऐसे कमेंट्स
मीडिया में बार-बार खुद को 'कंगाल' बताए जाने पर पहले सुशील कुमार नाराजगी दिखाते थे, लेकिन अब मजे लेने लगे हैं। वे अकसर ऐसी खबरों को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करके फनी कमेंट्स करते हैं। इस बार उनकी पोस्ट पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं मिलीं। पढ़िए कुछ प्रतिक्रियाएं...

#असली दर्द 'एक बार फिर कंगाल' वाली लाइन में छुपा है।

यार कितना बकवास करते हैं ये लोग? आप संपादक को एक जोड़ी कपड़ा भिजवाइए और कहिए कि रिपोर्टर भी चाहे तो ले जाए, लेकिन ऐसी झूठी बातें न छापे।

#रिसर्च बेस्ड स्टोरी है।

#एक दिन इन्हीं हेडलाइंस से भावुक और द्रवित होकर बच्चन साब आपको फिर से खेलने बुला लेंगे।

#मैं वास्तविकता में सुशील जी का बहुत बड़ा फैन हूं और यह इसलिए है क्योंकि सुशील जी का अति साधारण रहन सहन, मिलनसार, सामाजिक कार्य पसंद है।  सुशील जी को मैं एक बड़े भाई होने के नाते सुझाव देना चाहूंगा आपको थोड़ा भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह मीडिया वाले आपको हमेशा चर्चा में बनाए रखते हैं।

#सुशील जी के अति साधारण रहन-सहन देखकर मीडिया वाले यह आकलन कर लिए हैं कि सुशील जी कंगाल हो चुके हैं। इसमें मीडिया वालों की कहीं से कोई गलती नहीं है। आजकल समाज में 25-50 लाख रुपए आ जाने के बाद लोगों का रहन-सहन बदल जाता है, जबकि सुशील जी ने 5 करोड़ की राशि अपनी बुद्धि एवं विवेक से जीती थी।
अब समय आ गया है अपना निजी बैंक पासबुक का फोटू पत्रकार महोदय को दिखा देने का। 

#किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में बैठ जाओ..पहला प्रश्न यही होगा.."क्या किया पैसों का..हँय?"

#लिखना यदि बीमारी हो जाए, तो ऐसी स्थिति आ ही जाती है। 

यह भी पढ़ें
Panama Papers Case:पनामा पेपर्स में आखिर क्यों आया बच्चन फैमिली का नाम, Amitabh Bachchan को भी मिल सकता है समन
Philippines Typhoon Update: सबकुछ उड़ा ले गया तूफान; पर इन हंसते-खेलते मासूमों ने दिया संदेश-'डरने का नहीं'
पत्नी संग करोड़ों का बिजनेस करते हैं Salman Khan के भाई, 22 साल पहले इसलिए किया था मौलवी को किडनेप

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts