KGF 2 की आंधी में सब आए लपेटे में, बॉक्स ऑफिस पर रॉकी भाई का गदर, 1000 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

Published : Apr 26, 2022, 10:34 AM ISTUpdated : Apr 26, 2022, 12:22 PM IST
KGF 2 की आंधी में सब आए लपेटे में, बॉक्स ऑफिस पर रॉकी भाई का गदर, 1000 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

सार

सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 की आंधी नहीं रुक रही है। फिल्म के कलेक्शन में दिन ब दिन इजाफा होता जा रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म जल्दी ही 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।  

मुंबई. यश (Yash) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) का आंधी रुकने के नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म देश के साथ विदेशों में भी जमकर कमाई कर रही है। केजीएफ 2 की कमाई का आंकड़ा इस कदर आगे बढ़ रहा है कि ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि ये जल्दी 1000 करोड़ छू लेगा। वहीं, दूसरी और इस फिल्म को लेकर फैन्स की दीवानदी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी भी आलम ये है कि सभी शोज हाउसफुल जा रहे है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में तो सारे रिकॉर्ड तोड़कर रख दिए है। बता दें कि केजीएफ 2 ने महज 11 दिन में ही ट्रिपल सेंचुरी मार ली थी। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को साल 2022 की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जा रहा है। कहा जा रहा हैं कि फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन देखें तो ये एक हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। 


केजीएफ 2 का हिंदी वर्जन में कलेक्शन
आपको बता दें कि यश की फिल्म केजीएफ 2 ने हिंदी बेल्ट में अभी तक 312. 12 करोड़ करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म को दूसरे वीकेंड भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ने इस रविवार को 22.68 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की माने तो फिल्म ने अभी तक दुनियाभर में करीब 880 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। उनका कहना है कि अगर यहीं रफ्तार रही तो फिल्म 1000 करोड़ का आकंड़ा भी पार लेगी। आपको बता दें कि इस फिल्म को दुनियाभर में 10 हजार स्क्रीन पर 14 अप्रैल को रिलीज किया गया था। फिल्म की रिलीज से लेकर अभी तक भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। दर्शकों की हुजूम अभी भी सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंच रहा है। 


इन भाषाओं में रिलीज हुई थी केजीएफ 2
आजकल ये ट्रेड चल पड़ा है कि चाहे बॉलीवुड हो या पिर साउथ इंडस्ट्री मेकर्स फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में एक साथ रिलीज करते है। केजीएफ 2 को भी कन्नड़ के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था। फिल्म को सबसे ज्यादा रिसपॉन्स हिंदी बेल्ट में मिला। हाल ही में यश ने डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाया था। इसके अलावा इस फिल्म में नजर आई रवीना टंडन ने भी फिल्म की कामयाबी का जश्न पति अनिल थडानी और दोनों बच्चों के साथ घर पर मनाया था। उन्होंने सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। 

 

ये भी पढ़ें
KGF 2 ही नहीं सलमान-आमिर सहित इन स्टार्स की फिल्मों ने भी मचाया हंगामा, बनाई 300 करोड़ के क्लब में पैठ

आमिर खान की बेटी आइरा ने बिकिनी पहन पूल में लगाई डुबकी, देखें कुछ हॉट तस्वीरें

विवादों से भरी पड़ी है अरिजीत सिंह की लाइफ, सलमान खान से भी ले चुके है पंगा, इस कारण हुए थे अरेस्ट भी

इतने मर्दों के बीच अकेली ये काम करती दिखी भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला, ब्रा-निकर में दिखाया सेक्सी लुक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई