
मुंबई। सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) लंबे समय से टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही हैं। केएल राहुल इन दिनों IPL 2022 में खेल रहे हैं। राहुल फिलहाल लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कप्तान हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान केएल राहुल ने खुलासा करते हुए बताया कि कई बार वो अथिया के पापा सुनील शेट्टी से किसी भी मुद्दे पर भिड़ जाते हैं और फिर दोनों के बीच जोरदार बहस होती है। बता दें कि केएल राहुल की शेट्टी फैमिली में क्लोज बॉन्डिंग है और वो अक्सर उनके घर आते-जाते रहते हैं।
इंटरव्यू के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने सुनील शेट्टी और अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। राहुल के मुताबिक, अथिया के पापा सुनील शेट्टी सिर्फ क्रिकेट को पसंद ही नहीं करते बल्कि उन्हें इस खेल को लेकर गहरी नॉलेज है। राहुल के मुताबिक, कभी-कभार हम दोनों क्रिकेट या फिर किसी दूसरे मुद्दे पर बहसबाजी भी करते हैं। मैं क्रिकेट को लेकर उनसे होनेवाली बातचीत के वक्त बेहद समझदारी से काम लेता हूं, क्योंकि उन्हें इस खेल के बारे में काफी डीप नॉलेज है। इतना ही नहीं, राहुल ने बताया कि 60 साल की उम्र में भी सुनील शेट्टी रेगुलर वर्कआउट करते हैं और पूरी तरह फिट हैं।
कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे राहुल-अथिया :
बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूजे के और करीब आ गए। बाद में कपल ने सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान की डेब्यू मूवी तड़प की स्क्रीनिंग के दौरान कपल ने अपनी रिलेशनशिप को सबके सामने कबूल किया था। पिछले साल अप्रैल, 2021 में केएल राहुल के बर्थडे पर अथिया ने उनकी एक फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही अथिया ने केएल राहुल को बर्थडे विश करते हुए हार्ट इमोजी भी बनाया था।
अक्सर केएल राहुल के साथ दिखती हैं अथिया :
कुछ साल पहले अथिया शेट्टी केएल राहुल के साथ थाईलैंड टूर पर भी गई थीं। यहां दोनों ने समंदर किनारे जमकर वेकेशन एन्जॉय किया था, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। बता दें कि सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना भी केएल राहुल (KL Rahul) को पसंद करती हैं। एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) पहले ही कह चुके हैं कि मेरी बेटी जिसे पसंद करेगी, उसकी शादी उसी से होगी। केएल राहुल और अथिया शेट्टी काम से वक्त निकालकर अक्सर घूमते हुए नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें :
इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा
जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेली
खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन
हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस
कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।