सामान खोने के चलते एयर इंडिया पर भड़की हाउसफुल 4 की एक्ट्रेस तो एयरलाइन्स ने दिया ये जवाब

Published : Feb 22, 2020, 02:04 PM IST
सामान खोने के चलते एयर इंडिया पर भड़की हाउसफुल 4 की एक्ट्रेस तो एयरलाइन्स ने दिया ये जवाब

सार

फिल्म 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस कृति खरबंदा का शुक्रवार 21 फरवरी को एयरपोर्ट से बैग खो गया था। इस बात की जानकारी कृति ने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर दी।

मुंबई. फिल्म 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस कृति खरबंदा का शुक्रवार 21 फरवरी को एयरपोर्ट से बैग खो गया था। इस बात की जानकारी कृति ने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर दी। कृति खरबंदा ने अपने ट्वीट से बैग खोने के गुस्से में एयर इंडिया को फटकार लगाई है, लेकिन एयरलाइन्स ने भी एक्ट्रेस के गुस्से के साथ बहुत ही आराम से कंट्रोल करने की कोशिश की और इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी। 

कृति ने किया ये ट्वीट

कृति ने अपने ट्वीट में लिखा, 'डियर एयर इंडिया, एक बार फिर मेरा सामान खोने का शुक्रिया और शायद आपको अपने स्टाफ को कुछ बेसिक मैनेर्स सिखाना चाहिए। इसके बाद एयर इंडिया ने ट्विटर पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस के ट्वीट को रीट्वीट किया और माफी मांगी। एयर इंडिया ने लिखा, कृपया हमारी माफी को स्वीकार करें। प्लीज हमें पर्सनल मैसेज में आपकी फाइल का रेफरेंस नंबर और बैगेज का टैग नंबर भेज दें। इसके अलावा फ्लाइट की डिटेल्स भी भेज दें ताकि हम अपनी बैग संभालने वाली टीम के साथ चेक कर सकें।'

कृति ने एयर इंडिया के ट्वीट को रीट्वीट किया और कहा कि उन्होंने उनकी माफी स्वीकार करना चाहेंगी, लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक उनके बैग का पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा आपकी मुंबई और गोवा एयरपोर्ट की टीम में इतनी भी शालीनता नहीं है कि वे मुझसे इस बारे में बात करें और मेरे बैग को लेकर अपडेट्स मुझसे शेयर करें।'

इसके बाद एयर इंडिया ने फिर से रिएक्शन देते हुए लिखा, 'मिस खरबंदा, आपका बैग मुंबई से गोवा एयरपोर्ट आज साढ़े ग्यारह बजे पहुंच रहा है। कृप्या बैग को डिलीवर कराने के लिए अपने कॉन्टेक्ट डिटेल्स और फ्लाइट डिटेल्स शेयर करें ताकि हम आपको बेहतर तरीके से असिस्ट कर सकें।'

 

2014  में स्टाफ ने किया था मिसबिहेव 

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब कृति और एयर इंडिया के बीच विवाद सामने आया है। कृति ने साल 2014 में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि केंपएगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की थी। कृति ने इस पोस्ट में लिखा था कि परमिशन की लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने के चलते उनके साथ एयर इंडिया के स्टाफ ने बदतमीजी से बात की थी।

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?
Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट