
मुंबई. कृति सेनन (Kriti Sanon) सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। उनका नाम कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। दरअसल, कार्तिक आर्यन ((Kartik Aaryan) और कृति सेनन फिल्म शहजादा (Shehzada) की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच दोनों के डेट करने की खबर भी फैलने लगी हैं। डेट की अफवाहों को लेकर कृति ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन के साथ डेट करने की खबर पर रिएक्शन दिया हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को कुछ भी बोलने से पहले सच्चाई जान लेनी चाहिए। मुझे नहीं पता कि सोशल मीडिया अच्छी चीज है या बुरी क्योंकि इस पर लोग इस पर मिली-जुली बातें करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की अफवाहें अब उन्हें परेशान नहीं करती हैं।
कृति को कुछ चीजें करती हैं परेशान
कृति ने आगे कहा कि इस तरह की बातों से उन्हें महसूस होता है कि काश मेरी लाइफ इतनी रोचक होती जितना लोग इसमें दिलचस्पी लेते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सेलिब्रिटी फिगर होने का मतलब है लगातार जांच के हिस्से में आना। ये जॉब का हिस्सा है। हालांकि कृति ने माना कि कुछ ऐसी चीजें हैं जो उन्हें परेशान करती हैं। उन्होंने कहा कि कुछ चीजें आपके बारे में ऐसी लिखी जाती हैं, उसके बाद आप जो कुछ भी कहते हैं उसे लेकर आपको परखा जाता है।
बच्चन पांडे में नजर आईं थी कृति सेनन
बता दें कि कृति सेनन आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आई थी। लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई।
इन मूवीज में दिखेंगी कृति
अदाकारा ने आगे कहा कि ऐसी अफवाहें बेमतलब होती है और जल्द ही खत्म हो जाती है। उनका मानना है कि अच्छा और नकारात्मक दोनों तरह का प्रचार क्षणिक होता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति वरुण धवन के साथ भेड़िया में दिखाई देंगी। टाइगर श्रॉफ के साथ गणपथ और प्रभाष के साथ आदिपुरुष में एक्ट्रेस नजर आएंगी।
और पढ़ें:
कैटरीना कैफ ने अपनी मां का बर्थडे किया सेलिब्रेट, फैमिली फोटो में नहीं दिखें विक्की कौशल
मंदिरा बेदी ने किया खुलासा, क्यों 12 साल से रख रही हैं छोटे बाल
सोनू सूद सड़क किनारे बेच रहे गन्ने का जूस, एक ग्लास पर एक ग्लास फ्री का दिया ऑफर, देखें Video
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।