
मुंबई. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) को लेकर चर्चा में बने हुए है। यशराज के बैनर तले बनने वाली ये फिल्म इसी महीने की 13 तारीख को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ शालिनी पांडे लीड रोल में है। इसके अलावा रत्ना पाठक और बोमन ईरानी भी फिल्म में नजर आएंगे। रणवीर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। आपको बता दें कि वे फिल्म का प्रमोशन करने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पहुंचने वाले है। शो से जुड़े कुछ प्रोमोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। सामने आए एक प्रोमो में रणवीर ने बताया कि आखिर उन्होंने कपिल से पत्नी दीपिका दापुकोण संग फ्लर्ट करने का बदला कैसे लिया। जब रणवीर ने इस बात का खुलासा किया तो कपिल शर्मा के चेहरा देखने लायक था।
कपिल शर्मा ने रणवीर सिंह से पूछा ये सवाल
गुरुवार को सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें कपिल शर्मा, रणवीर सिंह उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण के बारे में पूछते है। अर्चना पूरन सिंह, कपिल को बीच में टोक देती है और कहती है- पूछ भाभी जी कैसी है। इस पर रणवीर जवाब देते है हुए कहते है- 10 साल से इसकी दीपू- दीपू मैं भी देख रहा हूं, जब इसकी शादी हुए तो मैंने भी प्लान बनाया और कहा था- बेबी तू और मैं एक साथ चलेंगे। रणवीर का जवाब सुनकर कपिल शर्मा का चेहरा देखने लायक था। वहीं, एक वीडियो में रणवीर सिंह को बेहद एनर्जेटिक दिखाया गया। उन्होंने स्टेज पहुंचते ही कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह को गोद में उठा लिया। प्रोमो में कपिल-रणवीर के बॉन्डिंग भी देखने को मिली।
रणवीर सिंह का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि रणवीर सिंह आखिरी बार कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आए थे। हालांकि, कोरोना महामारी के दौरान रिलीज हुई इस फिल्म को खास रिसपॉन्स नहीं मिला। अब उनकी अलगी फिल्म जयेशभाई जोरदार रिलीज हो रही है। गुजराती पैटर्न पर बनी इस फिल्म में घरवालों के बीच लड़के और लड़की में फर्क को दिखाया गया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसे पसंद किया गया था। इसके अलावा रणवीर धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे। वे रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में काम कर रहे है।
KGF 2: सिनेमाघरों में हंगामा करने के बाद OTT पर रिलीज होगी यश की फिल्म, इतने करोड़ में बिके राइट्स
PHOTOS: 11 साल के बेटे की मां है गुलशन कुमार की बहू, इस उम्र में भी दिखती है बेहद बोल्ड और ग्लैमरस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।