
मुंबई. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पिछले कुछ दिनों से अपने एक्सीडेंट को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है। बता दें कि हाल ही में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था और जिसकी वजह से उनके माथे पर टांके लगे है, जिसका निशान अभी भी बना हुआ है। हाल ही में उन्होंने अपने इस निशान की फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसी बीच एक्सीडेंट के बाद उनकी जिंदगी कैसी है और ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने खुलकर बात की। उन्होंने खुद से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशन को लेकर कहा कि वे दोनों रोज रोमांस करते है और लाइफ को एन्जॉय कर रहे है। आपको बता दें कि मलाइका फिल्मों और करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है।
अर्जुन कपूर के साथ को लेकर कही ये बात
ये तो सब जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ सालों से अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। हालांकि, शुरुआती दौर में उन्होंने कपल ने अपने रिश्ते तो सबसे छुपाकर रखा था, लेकिन बाद में रिलेशनशिप का बात कबूल कर ली थी। अब तो दोनों खुलकर साथ घूमते नजर आते है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने अर्जुन को लेकर काफी सारी बातें शेयर की। उन्होंने कहा- हर रिश्ते की एक प्रोसेस होती है और उसे परी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ाना चाहिए। मेरे लिए अर्जुन के साथ रिलेशनशिप बहुत खास है। हम हंसी-मजाक और मौज-मस्ती जरूर करते है लेकिन अपने रिलेशन को लेकर बात करते हैं और सीरियस भी है।
अर्जुन कपूर के साथ को सुरक्षित मानती है मलाइका अरोड़ा
इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा यह भी बताया कि वे अर्जुन कपूर के साथ को खुद के लिए सुरक्षित मानती है।उन्होंने कहा- जब भी उनके साथ होती हूं तो मैं सिर्फ पॉजिटिव रहती हूं। हम एक-दूसरे से और जिंदगी से प्यार करते है और हम रोज रोमांस करते है। उन्होंने अपनी एक इच्छा जाहिर करते हुए कहा- मैं उससे कहती हूं कि मैं तुम्हारे साथ ही बूढ़ी होना चाहती हूं। आपको बता दें कि मलाइका ने सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान से लव मैरिज की थी। कपल 19 साल साथ रहा फिर तलाक ले लिया। दोनों का एक बेटा है अरहान जो मां के साथ रहता है।
- मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में हुए अपने कार एक्सीडेंट के बारे में बॉम्बे टाइम्स से बात की। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के हफ्तेभर बाद जब मैंने खुद को आइने में देखा तो मेरे माथे पर निशान था। उन्होंने बताया था- एक्सीडेंट के कारण मेरी आंख में कांच के छोटे-छोटे चले गए थे। मैं सब यही प्रार्थना कर रही थी मेरी आंख की रोशनी सलामत रहे।
KGF 2: सिनेमाघरों में हंगामा करने के बाद OTT पर रिलीज होगी यश की फिल्म, इतने करोड़ में बिके राइट्स
PHOTOS: 11 साल के बेटे की मां है गुलशन कुमार की बहू, इस उम्र में भी दिखती है बेहद बोल्ड और ग्लैमरस
आखिर विराट कोहली ने ऐसा क्या कह दिया कि अनुष्का शर्मा नहीं रोक पाई खुद को, कही ये बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।