इस शख्स ने उड़ाया Gehraiyaan का मजाक, Deepika Padukone को बता दिया सेक्स की मल्लिका

Published : Feb 12, 2022, 05:36 PM IST
इस शख्स ने उड़ाया Gehraiyaan का मजाक, Deepika Padukone को बता दिया सेक्स की मल्लिका

सार

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) 11 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई। इस फिल्म पर अब क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) ने कमेंट किया है। 

मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) 11 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई। शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने जबर्दस्त इंटीमेट सीन्स दिए हैं। फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स और लव ट्राएंगल पर बेस्ड है, जो कि फिल्मों में काफी पुराना और कई बार आजमाया जा चुका फॉर्मूला है। इस फिल्म पर अब क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) ने कमेंट किया है। 

केआरके (KRK) ने तो दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' को 'सॉफ्ट पॉर्न' तक कह दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने दीपिका पादुकोण को 'सेक्स की मल्लिका' और करण जौहर को 'सेक्स का देवता' तक बता दिया है। केआरके ने गहराइयां की आलोचना करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- अभी सेक्स की मल्लिका दीपिका और सेक्स के देवता करण जौहर की सॉफ्ट पॉर्न फिल्म गहराइयां देख रहा हूं। 

केआरके (KRK) ने आगे लिखा- झुग्गी एक्टर की एंट्री हो गई, सबसे अच्छी बात ये है कि डायरेक्टर ने उसे पूरी फिल्म में फुलटाइम झुग्गी टाइप ड्रेस ही पहनवाई है। लेकिन यह सॉफ्ट पॉर्न फिल्म पूरी इंग्लिश में है। सभी केवल इंग्लिश डायलॉग्स ही बोल रहे हैं। अरे तो हॉलीवुड में ही बना लेते। कॉपीवुड में क्यों बनाई?

केआरके (KRK) यहीं नहीं रुके। उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी को झुग्गी एक्टर बताते हुए लिखा- गहराइयां का हाइलाइट ये है कि झुग्गी एक्टर को फिल्म में अरबपति दिखाया गया है। भाई जिसकी शक्ल पर लुक्का लिखा हो वो अरबपति कैसे लगेगा। क्या मजाक है।

ऐसी है गहराइयां की कहानी : 
फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के मंगेतर का रोल प्ले किया है लेकिन उनका दिल दीपिका पर आ जाता है, जो कि पहले से शादीशुदा होती हैं। फिल्म की कहानी को लेकर दीपिका का कहना है कि ये अब तक की सबसे अलग कहानी वाली फिल्म है। बता दें कि फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।

ये भी पढ़ें : 
Pran Birthday: सुकून से चाय पी रहा था ये मशहूर विलेन, दोस्त की बहन देखते ही बोली- गुंडों को घर क्यों ले आते हो
क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट

कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार

Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है 32 साल की यह एक्ट्रेस, जिसकी शाहरुख़ खान को अंकल कहने वाली पोस्ट हुई वायरल
SRK को बताया अंकल? अब Turkish एक्ट्रेस Hande Erçel ने कही ये बात