पीएम मोदी की जर्मन यात्रा के दौरान 7 साल के एक बच्चे ने देशभक्ति गीत गाया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। बच्चे के गाने के वीडियो को कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एडिट पर पोस्ट किया, जिसकी वजह से वे काफी ट्रोल हुए।
मुंबई. पीएम मोदी (PM Modi) तीन दिन के यूरोप टूर पर थे। इस दौरान जर्मनी में 7 साल के लड़के, जिसका नाम आशुतोष है ने एक देशभक्ति गाना हे जन्मभूमि भारत.. सुनाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। लेकिन इसी बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने इसी वीडियो को एडिट कर अपने ट्विटर पर शेयर किया, जिसकी वजह से वे मुश्किलों में फंस गए है। दरअसल, उन्होंने बच्चे के देशभक्ति गाने का वीडियो एडिट कर उसमें फिल्म पीपली लाइव का गाना महंगाई डायन खाए जात है डाल दिया। बता दें कि कुणाल कामरा जो अक्सर भाजपा और पीएम की आलोचना कर मुसीबत में पड़ जाते हैं अब बच्चे का वीडियो एडिट पर फंस गए है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- अब ये किसने किया। हालांकि, एडिट वीडियो को बाद में हटा दिया गया, लेकिन विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। बता दें कि कामरा की इस हरकत के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेकर ट्विटर को नोटिस भेजा है। आयोग ने ट्विटर को कामरा के अकाउंट पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
कुणाल कामरा को पड़ी लताड़
कॉमेडियन कामरा की इस हरकत पर बच्चे के पिता गणेश पोल ने जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कामरा के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- वो मेरा 7 साल का बेटा है, जो अपनी मातृभूमि के गाना गाना चाहता था। वो अभी बहुत छोटा है लेकिन मिस्टर कामरा या कचरा आप जो भी हैं, वो अपने देश को आपसे भी ज्यादा प्यार करता है। मेरे बेटे को अपनी गंदी पॉलिटिक्स से दूर रखे। वहीं, कामरा ने पोल को टैग करते हुए कहा कि ओरिजन वीडियो पहले से ही पब्लिक डोमेन में है। कामरा मे आगे लिखा- ये मजाक आपके बेटे पर नहीं है। आप अपने बेटे को उसकी मातृभूमि के लिए गाना गाते वक्त आनंद लेते है लेकिन ऐसे गाने भी है जो उसे अपने देश के लोगों से सुनने चाहिए।
कॉमेडियन कामरा वे रखी अपनी बात
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने खुद के ट्रोल होने और अपनी गिरफ्तारी की बात को लेकर कहा- पिता अपने बेटे को डेमो सिंगिंग के दौरान पीएम के लिए मार्गदर्शन कर रहे है जबकि सभी के पास कैमरा और सोशल मीडिया पर फुटेज शेयर किए गए। पीएम को बच्चा पब्लिक डोमेन में मिला, मुझे नहीं।
KGF 2: सिनेमाघरों में हंगामा करने के बाद OTT पर रिलीज होगी यश की फिल्म, इतने करोड़ में बिके राइट्स
PHOTOS: 11 साल के बेटे की मां है गुलशन कुमार की बहू, इस उम्र में भी दिखती है बेहद बोल्ड और ग्लैमरस