
एंटरटेनमेंट डेस्क. पटौदी खानदान के दामाद और बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) 39 साल के हो गए हैं। कुणाल को ससुरावालों से दिल से जन्मदिन की बधाई दी। करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने ननदोई कुणाल को गले लगाकर विश किया। करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें वे उन्हें गले लगाए नजर आ रही है। सामने आई फोटो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है। करीना ने फोटो शेयर कर लिखा- जन्मदिन मुबारक को ब्रदर इन लॉ, आपको ढेर सारा प्यार। वहीं, कुणाल की बड़ी साली सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने भी उन्हें विश किया। सबा ने कुणाल के साथ वाली एक शानदार फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे, आप बहुत सुपर है। आपको बता दें कि कुणाल ने अपने घरवालों के साथ 2 दिन पहले ही जन्मदिन सेलिब्रेट कर लिया था। उनकी पत्नी सोहा अली खान ने केक काटते हुए कुणाल की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सफल रहे कुणाल खेमू
कुणाल खेमू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म सर से की थी। ये फिल्म 1993 में आई थी। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, पूजा भट्ट और अतुल अग्निहोत्री लीड रोल में थे। इसके बाद ने आमिर खान और करिश्मा कपूर के साथ फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में नजर आ। उन्होंने हम है राही प्यार के, भाई, जख्म, दुश्मन में बाल कलाकार के तौर पर काम किया। उन्होंने बतौर लीड एक्टर 2005 में आई फिल्म कलयुग से डेब्यू किया था। मोहित सूरी की फिल्म को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिसपॉन्स मिला था। इसके अलावा वे ढोल, गोलमाल 3, गो गोवा गोन, गोलमाल अगेन, कलंक, मलंग जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, जितना सफलता उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मिली उतनी वे बतौर लीड एक्टर हासिल नहीं कर पाए।
कश्मीरी पंडित फैमिली से रखते है ताल्लुक
25 मई, 1983 को श्रीनगर में जन्में कुणाल खेमू कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते है। उन्होंने फिल्मों से पहले दूरदर्शन के धारावाहिक गुल गुलशन गुलफाम से डेब्यू किया था। ये धारावाहिक 1987 में आया था। कुणाल ने सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान से 25 जनवरी, 2015 को शादी की थी। शादी यूं तो सिम्पल थी, लेकिन वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन ग्रैंड लेवल पर किया गया था। बता दें कि कुणाल और सोहा की के बेटी है, जिसका नाम इनाया नौमी खेमू है।
ये भी पढ़ें
बवाल मचा रहा रुबीना दिलाइक का सेक्सी फोटोशूट, किन्नर बहू का किलर लुक उड़ा रहा सबके होश, PHOTOS
कसी हुई ड्रेस में हिना खान ने दिखाया अपना टोन फिगर, फिर सेक्सी और बोल्ड लुक में आई नजर, PHOTOS
सेक्सुएलिटी पर बवाल से लेकर काजोल संग मनमुटाव तक, जब ऐसी-ऐसी कॉन्ट्रोवर्सीज में फंसे करन जौहर
आंख मारकर दीपिका पादुकोण ने उड़ा डाले सबके होश, काली बैकलेस ड्रेस में दिखाया किलर लुक, PHOTOS
अब तक के सबसे बोल्ड लुक में अजय देवगन की बेटी, डीप नेक ड्रेस में न्यासा को देख अटकी नजरें, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।