कोरोना ने ली 'हम तुम' के डायरेक्टर की मौसी की जान, 8 हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद हुई मौत

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं। इसी बीच, बॉलीवुड डायरेक्टर कुणाल कोहली ने भी अपने परिवार के एक सदस्य को कोरोना संक्रमण के चलते खो दिया है।

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2020 7:08 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 09:47 AM IST

मुंबई। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं। इसी बीच, बॉलीवुड डायरेक्टर कुणाल कोहली ने भी अपने परिवार के एक सदस्य को कोरोना संक्रमण के चलते खो दिया है। कुणाल ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी मौसी को खो दिया है। 

कुणाल कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, '8 हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद कोरोना वायरस के चलते मैंने अपने मौसी को खो दिया। वह शिकागो में रहती थीं। हम इस समय इकट्ठा नहीं हो सकते। इस मुश्किल वक्त में मेरी मां, मौसी और मामा एक साथ नहीं हैं।

एक और ट्वीट में कुणाल ने लिखा, 'मेरी मौसी की बेटी अस्पताल गई, पार्किंग में जाकर अपनी कार में बैठी और अपनी मां के लिए दुआ मांगी। उसे हॉस्पिटल तक भी जाने नहीं दिया गया। कोरोना कितना कठोर है। भला ऐसे कोई दुनिया को अलव‍िदा कहता है।

बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 16 लाख से ज्यादा हो चुका है। वहीं मरने वालों की संख्या भी 1 लाख पार कर चुकी है। इधर भारत में भी कोरोना के मामले लगतार बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 1 लाख 31 हजार 868 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3867 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 54441 लोग इस बीमारी को हराने में कामयाब भी रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।