
मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'रेडी' में काम कर चुके एक्टर मोहित बघेल महज 27 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। इतनी छोटी उम्र में ही मोहित कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे थे। मोहित के निधन पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। एक्टर कॉमेडियन जसवंत सिंह राठौर ने मोहित के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ओ छोटे मियां..मोहित...ये क्या कर गए यार..बस इतनी छोटी सी उम्र लिखवा के लाए थे।
जसवंत ने आगे लिखा, अभी कल की बात है। 2009 मे हम “छोटे मियां बड़े मियां” टीवी शो में मिले थे। सब हंसते हुए कहा करते थे कि असल मे बड़े मियां तुम हो और छोटे मियां मैं..ये सच भी था क्योंकि तुम बहुत सी चीजों मे मुझसे आगे थे। तुम्हारी कॉमिक टाइमिंग का जवाब नहीं है।अपने एक्टिंग गुरू स्वर्गीय “मुमुक्षु जी” की माला तुम हमेशा सीने से लगाए रखते थे। जिससे ये सीखा कि किसी को प्यार करो तो दिल से करो।
जसवंत ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, जब तुम मुंबई शिफ्ट हुए तो तुम्हारी मम्मी का फ़ोन आया था कि मोहित का ध्यान रखना लेकिन उन्हें शायद नहीं पता था कि तुम तो मेरा ध्यान भी रख सकते थे। सिर्फ़ तुम्हारी वजह से ही हम उस कॉमेडी शो के फाइनल में पहुंचे थे। बड़ी बड़ी फ़िल्में कर के भी तुम्हारे पांव ज़मीन पर ही थे। जो बहुत बड़ी बात है। हमारे show मे अक्सर जब तुम रिहर्सल नहीं करते थे, तो मै तुम्हें डांटता था। लेकिन परफॉर्मेंस के वक्त तुम बहुत बड़े एक्टर का सबूत देते हुऐ लाजवाब एक्टिंग कर के मुझे सरप्राइज कर देते थे, जैसे तुमने आज कर दिया..न। मुझे तुम्हारी कोई बीमारी की खबर...न कुछ और..सीधा तुम्हारी मौत की खबर कि तुम्हें कैंसर था।
उफ्फ..मुझे अभी तक यक़ीन नहीं हो रहा कि तुम हमारे बीच नहीं हो। अभी तो हमें तुम्हारी बहुत लंबी फ़िल्मी जर्नी देखनी थी। लेकिन तुम किसी और ही यात्रा पर निकल गए..धोखा दे गए दोस्त। लॉकडाउन से पहले तुमने मुझे एक वॉइस मैसेज भेजा था, जिसे सुनकर ऐसा लगा कि कोई बहुत बड़ा आदमी ये सब कह रहा है। वाक़ई तुम बड़े आदमी ही हो जो इतनी कम उम्र मे ये रंगीली दुनिया छोड़ गए।तुम्हारे घरवालों को कभी न पूरा होने वाला घाटा पड़ गया है। मेरी यादो में तुम हमेशा रहोगे। लव यू मेरे भाई..मुझे पता है तुम जहा रहोगे हंसते हंसाते ही रहोगे।
वहीं डायरेक्टर राज शांडिल्य ने लिखा, मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की?
मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है, इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूंगा...और तुझे आना ही पड़ेगा। ॐ साई राम..
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।