कोरोना की डबल मार के बाद ऐसी हुई ललित मोदी की हालत, सुष्मिता सेन के भाई ने मांगी सलामती की दुआ

Published : Jan 14, 2023, 02:39 PM ISTUpdated : Jan 14, 2023, 02:53 PM IST
कोरोना की डबल मार के बाद ऐसी हुई ललित मोदी की हालत, सुष्मिता सेन के भाई ने  मांगी सलामती की दुआ

सार

59 साल के ललित मोदी ने दो सोशल मीडिया पोस्ट कर अपनी सेहत की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने कुछ फोटो भी शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग उनके लिए दुआ मांग रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कुछ समय पहले खुद को एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का बॉयफ्रेंड बताकर चर्चा में रहे ललित मोदी (Lalit Modi) अस्पताल में भर्ती हैं। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन मोदी ने यह जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की है, जिस पर रिएक्ट कर उनके चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। ललित के लिए दुआ मांगने वालों में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) भी शामिल हैं। उन्होंने ललित की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आपकी तेजी से रिकवरी की प्रार्थना है ललित। स्ट्रॉन्ग रहें।"

क्या हुआ है ललित मोदी को?

ललित मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि दो सप्ताह में डबल कोविड (COVID) होने के साथ-साथ उन्हें इन्फ्लुएंजा और निमोनिया भी हुआ है। उन्होंने पोस्ट में यह भी बताया है कि डॉक्टर और उनका बेटा उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर लंदन ले गया है, जहां उनका ट्रीटमेंट हुआ और इसके चलते वे बच गए। लेकिन अब भी वे 24 घंटे ऑक्सीजन पर रह रहे हैं। 

ललित मोदी के मुताबिक़, दो डॉक्टर्स ने तीन हफ्ते तक उनका इलाज किया और लगातार उनकी देखभाल की। वे बताते हैं कि एक डॉक्टर ने मैक्सिको में उनका ख्याल रखा और दूसरा डॉक्टर उन्हें लंदन ले जाकर उनकी देखभाल करता रहा। ललित मोदी के मुताबिक़, उनके पास इन डॉक्टर्स की सराहना के लिए कोई शब्द नहीं हैं। उन्होंने उन्हें लंदन ले जाने वाले विस्तारा जेट का शुक्रिया अदा किया। साथ ही अपने बेटे और करीबी मित्रों का भी आभार व्यक्त किया है।

पिछले साल आई थी सुष्मिता संग अफेयर की खबर

पिछले साल 14 जुलाई को ललित सेन ने एक सोशल मीडिया से सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया था। बाद में अगस्त 2022 में भी उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर इसके कैप्शन में सुष्मिता को टैग करते हुए लिखा था., "फाइनली नई जिंदगी की शुरुआत, अपनी क्राइम पार्टनर और अपने प्यार सुष्मिता सेन के साथ।" हालांकि, 5 सितम्बर 2022 को अचानक मीडिया में यह खबर आई कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन का ब्रेकअप हो गया है।

और पढ़ें...

धर्मेन्द्र ने बॉबी और 3 पोतों के साथ मनाई लोहड़ी, वायरल फोटो देख लोग बोले- अपने तो अपने होते हैं

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में ऐसे होगा राम-प्रिया के किरदार का खात्मा, जानिए क्या है मेकर्स की तैयारी?

घुड़सवारी करते वक्त बेहोश हुए रणदीप हुड्डा नीचे गिरे, घायल अवस्था में कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

राखी सावंत संग शादी की बात क्यों छुपा रहे थे उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी? खुद बता दी इसकी वजह

 

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल