Lata Mangeshkar Health Update: लगातार सुधर रही हालत लेकिन अभी भी इस वजह से रखा है ICU में

लता मंगेशकर पिछले 18 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उनके एक फैमिली फ्रेंड ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है। उन्होंने कहा- लता दीदी की तबीयत पहले से लगातार सुधर रही है और डॉ. समदानी अपनी टीम के साथ उनका इलाज कर रहे है। 

मुंबई. लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले 18 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया कि उनकी सेहत में थोड़ा इम्प्रूवमेंट है लेकिन वे अभी भी अंडर ऑब्जर्वेशन है और इसलिए उन्हें कुछ दिन और आईसीयू में ही रखा जाएगा। डॉक्टर ने फैन्स से उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करने को भी कहा। उनके एक फैमिली फ्रेंड ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है। वे उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा- लता दीदी की तबीयत पहले से लगातार सुधर रही है और डॉ. समदानी अपनी टीम के साथ उनका इलाज कर रहे है। हम उनके जल्द ठीक होने और घर वापस लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि लता जी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोरोना के सााथ निमोनिया भी है। 92 साल की लता जी को कोरोना होने की बात 11 जनवरी को सबके सामने आई थी। 


5 डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज
डॉ. प्रतीत समदानी सहित 5 डॉक्टरों की‌ टीम लता मंगेशकर के इलाज में जुटी हुई है। लता जी घर में काम करने वाले एक शख्स की वजह से कोरोना संक्रमित हुई। फैन्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- आदरणीय लता मंगेशकर जी, जल्दी स्वस्थ होकर वापस अपने घर आइए। पूरा राष्ट्र आपके ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृत‍ि ईरानी ने अफवाह ना फैलाने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था- लता दीदी के पर‍िवार की तरफ से विनती है कि अफवाहें ना फैलाएं। उनपर इलाज का असर हो रहा है और भगवान चाहे तो वे जल्द घर लौटेंगी। 

Latest Videos


न फैलाए अफवाह
वहीं, लता मंगेशकर की प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि लता दीदी डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की निगरानी में हैं। डॉक्टर ये बात सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वो पूरी तरह ठीक हो जाएं, उसके बाद ही उन्हें आईसीयू से बाहर किया जाएगा। सभी लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने और घर लौटने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें। इससे पहले अय्यर ने कहा था कि लताजी को लेकर झूठी खबरें फैलाने वालों से वो परेशान हैं। इंटरव्यू में सिंगर आशा भोसले (Asha bhosle) ने बताया कि मुंबई में लता मंगेशकर के घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। दीदी के जल्दी ठीक होने के लिए उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र रूप की स्थापना की गई है। 

 

ये भी पढ़ें
गोद में बेटी और दो-दो बैग लिए हैरान-परेशान दिखी Shilpa Shetty, बिखरे बाल और घर के कपड़ों में यहां आई नजर

Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज

Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर

बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ

खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts