Lata Mangeshkar Health Update: 11 दिन से ICU में है भर्ती, चल रहा इलाज, अभी नहीं किया जाएगा डिस्चार्ज

Published : Jan 19, 2022, 08:29 AM IST
Lata Mangeshkar Health Update: 11 दिन से ICU में है भर्ती, चल रहा इलाज, अभी नहीं किया जाएगा डिस्चार्ज

सार

स्वर कोकिला लता मंगेशकर पिछले 11 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। लता कोविड 19 पॉजिटिव होने के साथ ही निमोनिया से भी पीड़ित हैं। डॉक्टर्स फिलहाल उन्हें डिस्चार्ज करने के मूड में नहीं है। 

मुंबई. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले 11 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। लता कोविड 19 पॉजिटिव होने के साथ ही निमोनिया से भी पीड़ित हैं। अस्पताल में वे डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी हैं। उनकी सेहत और उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां उनकी सेहत मॉनिटर की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानं तो उनकी सेहत में काफी सुधार है लेकिन अभी वे आईसीयू में ही रहेंगी और डॉक्टर्स फिलहाल उन्हें डिस्चार्ज करने के मूड में नहीं है। 92 साल की लता जी को 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन उनको कोरोना होने की बात 11 जनवरी को सबके सामने आई थी। लता जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए उनके घर पर विशेष पूजा रखी गई है। इस बात की जानकारी खुद उनकी छोटी बहन आशा भोसले ने दी है। 


ऐसे आई वायरस की चपेट में
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लता मंगेशकर को अपने एक कर्मचारी की वजह से कोरोना हुआ। बताया जा रहा है कि लता जी के घर में काम करने वाला कर्मचारी पहले कोरोना की चपेट में आ गया था। एक इंटरव्यू में सिंगर आशा भोसले (Asha bhosle) ने बताया कि मुंबई में लता मंगेशकर के घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। दीदी के जल्दी ठीक होने के लिए उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र रूप की स्थापना की गई है। लता जी का इलाज कर रहे डॉ. प्रतिक समधानी के मुताबिक, वो अभी आईसीयू में हैं और उन्हें कुछ दिनों तक अंडर ऑब्जर्वेशन रखा जाएगा। हालांकि, अभी उनकी हालत स्थित है। 


- इससे पहले, आशा भोसले ने कहा था कि कोविड-19 के चलते घर के सदस्यों को लता मंगेशकर से मिलने की इजातजत नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा था कि उनकी बहन की हालत दिन-ब-दिन बेहतर हो रही है। लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। इससे पहले लता मंगेशकर की भतीजी रचना शाह ने भी बताया था कि उनकी हालत स्थिर है और वो रिकवर हो रही हैं। 


- लता मंगेशकर को बॉलीवुड में गाते हुए 80 साल पूरे हो गए हैं। भारत रत्न से सम्मानित लता ने ये बात खुद दिसंबर, 2021 में फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था- 16 दिसंबर 1941 को, ईश्वर का, पूज्य माई और बाबा का आशीर्वाद लेकर मैंने रेडियो के लिए पहली बार स्टूडियो में 2 गीत गाए थे। आज इस बात को 80 साल पूरे हो रहे हैं। इन 80 सालों में मुझे जनता का असीम प्यार और आशीर्वाद मिला है, मुझे विश्वास है कि आपका प्यार, आशीर्वाद मुझे हमेशा यूं ही मिलता रहेगा।

 

ये भी पढ़ें
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद

रानी चटर्जी ने कमर पर हाथ रख दिए कातिलाना पोज तो ट्रोलर बोला- चर्बी लटक रही, एक्ट्रेस ने यूं बंद की बोलती

Dhanush Controversies: इन दो हीरोइनों संग जुड़ा सुपरस्टार का नाम, एक कपल ने तो इसलिए ठोक दिया था मुकदमा

18 साल पहले Rajinikanth की बेटी Aishwarya और धनुष की शादी में पहुंचे थे विनोद खन्ना, जयललिता भी आई थीं नजर

महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला

तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस