
मुंबई. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले 16 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। रविवार को डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया कि उनकी सेहत में सुधार है लेकिन वे अभी भी अंडर ऑब्जर्वेशन है और इसलिए उन्हें कुछ दिन और आईसीयू में ही रखा जाएगा। डॉक्टर ने फैन्स से उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करने को भी कहा। बता दें कि लता जी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोरोना के सााथ निमोनिया भी है। उनकी सेहत और उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां उनकी सेहत मॉनिटर की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सेहत में काफी सुधार है लेकिन अभी वे आईसीयू में ही रहेंगी। 92 साल की लता जी को कोरोना होने की बात 11 जनवरी को सबके सामने आई थी।
5 डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज
डॉक्टर प्रतीत समदानी सहित 5 डॉक्टरों की टीम लता मंगेशकर के इलाज में जुटी हुई है। लता मंगेशकर घर में काम करने वाले एक शख्स की वजह से कोरोना संक्रमित हुई। फैन्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- आदरणीय लता मंगेशकर जी, जल्दी स्वस्थ होकर वापस अपने घर आइए। पूरा राष्ट्र आपके ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है। किरण खेर ने लिखा- जीती जागती लेजेंड भारत रत्न लता मंगेशकर जी के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं। इससे पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अफवाह ना फैलाने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था- लता दीदी के परिवार की तरफ से विनती है कि अफवाहें ना फैलाएं। उनपर इलाज का असर हो रहा है और भगवान चाहे तो वे जल्द घर लौटेंगी।
न फैलाए अफवाह
वहीं, लता मंगेशकर की प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि लता दीदी डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की निगरानी में हैं। डॉक्टर ये बात सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वो पूरी तरह ठीक हो जाएं, उसके बाद ही उन्हें आईसीयू से बाहर किया जाएगा। सभी लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने और घर लौटने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें। इससे पहले अय्यर ने कहा था कि लताजी को लेकर झूठी खबरें फैलाने वालों से वो परेशान हैं। इंटरव्यू में सिंगर आशा भोसले (Asha bhosle) ने बताया कि मुंबई में लता मंगेशकर के घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। दीदी के जल्दी ठीक होने के लिए उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र रूप की स्थापना की गई है।
Divya Bharti से Sushant Singh Rajput तक, वो सेलेब्स जिनकी मौत से हिल गई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
Ritu Shivpuri Birthday: पति की लाइफ बचाने अपना सबकुछ दांव पर लगाने वाली अब जी रही गुमनाम जिंदगी
Saif Ali Khan के बेटे संग डेट पर पकड़ी गई Shweta Tiwari की बेटी, इन्हें देखते ही छुपा लिया चेहरा
Shilpa Shetty से Shahrukh Khan तक, कुछ ऐसे दिखते है सरोगेसी से पैदा हुए इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।