Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर अभी भी ICU में, डॉक्टर बोले- ठीक होने के लिए करें प्रार्थना

Published : Jan 19, 2022, 09:30 PM ISTUpdated : Jan 19, 2022, 10:58 PM IST
Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर अभी भी ICU में, डॉक्टर बोले- ठीक होने के लिए करें प्रार्थना

सार

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में गायिका लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि लता जी अभी भी आईसीयू में हैं, हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

मुंबई. सुर साम्राज्ञी  लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। वो अभी भी आईसीयू (ICU) में हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। 92 साल की गायिका को 9 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। गायिका का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में गायिका लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि लता जी अभी भी आईसीयू में हैं, हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।

इससे पहले उन्होंने बताया था कि गायिका लता मंगेशकर को देखभाल की जरूरत है, इसलिए वह कुछ और दिनों तक आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी। उसकी हालत पहले जैसी ही है। उनसे मिलने की इजाजत किसी को नहीं दी जा रही है।

ऐसे आई वायरस की चपेट में
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लता मंगेशकर को अपने एक कर्मचारी की वजह से कोरोना हुआ। बताया जा रहा है कि लता जी के घर में काम करने वाला कर्मचारी पहले कोरोना की चपेट में आ गया था। एक इंटरव्यू में सिंगर आशा भोसले (Asha bhosle) ने बताया कि मुंबई में लता मंगेशकर के घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। दीदी के जल्दी ठीक होने के लिए उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र रूप की स्थापना की गई है। लता जी का इलाज कर रहे डॉ. प्रतिक समधानी के मुताबिक, वो अभी आईसीयू में हैं और उन्हें कुछ दिनों तक अंडर ऑब्जर्वेशन रखा जाएगा। हालांकि, अभी उनकी हालत स्थित है। 

 गौरतलब है कि भारत की कोकिला के रूप में जानी जाने वाली लता ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया और विभिन्न भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए। साल 1989 में लता मंगेशकर को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था।भारत सरकार ने साल 2001 में उन्हें 'भारत रत्न' (सर्वोच्च नागरिक का सम्मान) के सम्मान से सम्मानित किया है।

और पढ़ें:

लव...मैरेज और मर्डर पुलिस ने सुलझाई एक्ट्रेस की हत्या की गुत्थी, प्लास्टिक की रस्सी ने खोला हत्यारे पति का राज

Kapil Sharma Show में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बड़ी बात, सुनकर शिखर धवन की छूटी हंसी

PARINEETI CHOPRA और उर्वशी रौतेला ने चश्मा लगा दिखाया स्वैग, इन सेलेब्स की अदाएं देख घायल हुए लोग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Movies: Border 2 का जलवा या साउथ का तूफान? जानिए किसने जीता जनवरी 2026 का बॉक्स ऑफिस
Border 2 Box Office: 68 साल के सनी देओल का धमाल, 'बॉर्डर 2' बनी 2026 की सबसे कमाऊ फिल्म