Lata Mangeshkar और मोहम्मद रफी के बीच नहीं हुई थी 4 साल बात, जानें क्यों इस हिट जोड़ी के बीच आ गई थी दरार

Published : Feb 06, 2022, 11:01 AM IST
Lata Mangeshkar और मोहम्मद रफी के बीच नहीं हुई थी 4 साल बात, जानें क्यों इस हिट जोड़ी के बीच आ गई थी दरार

सार

लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने एक साथ कई सुपरहिट गाने दिए हैं। लेकिन 60 के दशक में लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के बीच कुछ ऐसा विवाद हुआ कि दोनों ने एक दूसरे के साथ बातचीत करना बंद कर दिया। 

मुंबई. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata mangeskar) हमारे बीच अब नहीं है। हम सबकी आंखों में आंसू देकर वो इस दुनिया को अलविदा कह गईं। 92 साल की उम्र तक इस दुनिया में रहने वाली सुर साम्राज्ञी के जीवन से जुड़ी कई यादें हमारे बीच हमेशा के लिए रहेंगी। जीवन में किए गए उनके संघर्षों से लेकर आसमान ऊंचाई तक पहुंचने के दौरान उनके कई किस्से हम सबके बीच घूमते रहेंगे। इसी में एक किस्सा मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) और लता मंगेशकर के बीच आई दूरियों को लेकर। 

लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने एक साथ कई सुपरहिट गाने दिए हैं। लेकिन 60 के दशक में लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के बीच कुछ ऐसा विवाद हुआ कि दोनों ने एक दूसरे के साथ बातचीत करना बंद कर दिया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ करीब चार साल तक बातचीत नहीं की। 

रॉयल्टी को लेकर हुआ था विवाद

दोनों के बीच विवाद की वजह गानों को लेकर मिलने वाली गायकों की रॉयल्टी थी। दरअसल, लता मंगेशकर चाहती थीं कि जिस तरह म्यूजिक डायरेक्टर्स को रॉयल्टी मिलती है उसी तरह सिंगर्स को भी गानों की रॉयल्टी में हिस्सा मिलना चाहिए। जबकि मोहम्मद रफी साहब इस मांग से इत्तेफाक नहीं रखते थे। उनकी राय लता से बिल्कुल अलग थी। उनका कहना था कि सिंगर को एक गाने की फीस मिल जाती है तो रॉयल्टी पर हक नहीं रह जाता है।

लता मंगेशकर ने रफी से बातचीत करना बंद कर दी थी

कहा जाता है कि 1961 में मूवी 'माया' के गानों कि रिकॉर्डिंग के दौरान लता मंगेशकर और रफी साहब में इसे लेकर विवाद हुए थे। रिकॉर्डिंग के बाद जब लता ने रफी से रॉयल्टी को लेकर राय पूछी तो उन्होंने मना कर दिया। तब गायिका ने ऐलान किया कि वो रफी के साथ गाना नहीं जाएंगी। इसके बाद करीब चार साल दोनों एक दूसरे से बात नहीं किए। कहा जाता है कि उस वक्त रॉयल्टी की मांग के खिलाफ जाने से रफी से कई गायक नाराज थे। उनकी मुहिम को इससे धक्का लगा था। 

और पढ़ें:

कभी बेहद अमीर थे लता मंगेशकर के पिता, मगर नशे की लत ने उनके साथ-साथ बिगाड़ दी घर की भी सेहत

गायकी ही नहीं इन चीजों में भी महारथी थी Lata Mangeshkar, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी अनकहीं बातें

Lata Mangeshkar का खाना पहले मजरुह सुल्तानपुरी चखते थे, इसके बाद वह खाती थी, जानिए क्यों

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई