Lata Mangeshkar और मोहम्मद रफी के बीच नहीं हुई थी 4 साल बात, जानें क्यों इस हिट जोड़ी के बीच आ गई थी दरार

लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने एक साथ कई सुपरहिट गाने दिए हैं। लेकिन 60 के दशक में लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के बीच कुछ ऐसा विवाद हुआ कि दोनों ने एक दूसरे के साथ बातचीत करना बंद कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 5:31 AM IST

मुंबई. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata mangeskar) हमारे बीच अब नहीं है। हम सबकी आंखों में आंसू देकर वो इस दुनिया को अलविदा कह गईं। 92 साल की उम्र तक इस दुनिया में रहने वाली सुर साम्राज्ञी के जीवन से जुड़ी कई यादें हमारे बीच हमेशा के लिए रहेंगी। जीवन में किए गए उनके संघर्षों से लेकर आसमान ऊंचाई तक पहुंचने के दौरान उनके कई किस्से हम सबके बीच घूमते रहेंगे। इसी में एक किस्सा मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) और लता मंगेशकर के बीच आई दूरियों को लेकर। 

लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने एक साथ कई सुपरहिट गाने दिए हैं। लेकिन 60 के दशक में लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के बीच कुछ ऐसा विवाद हुआ कि दोनों ने एक दूसरे के साथ बातचीत करना बंद कर दिया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ करीब चार साल तक बातचीत नहीं की। 

Latest Videos

रॉयल्टी को लेकर हुआ था विवाद

दोनों के बीच विवाद की वजह गानों को लेकर मिलने वाली गायकों की रॉयल्टी थी। दरअसल, लता मंगेशकर चाहती थीं कि जिस तरह म्यूजिक डायरेक्टर्स को रॉयल्टी मिलती है उसी तरह सिंगर्स को भी गानों की रॉयल्टी में हिस्सा मिलना चाहिए। जबकि मोहम्मद रफी साहब इस मांग से इत्तेफाक नहीं रखते थे। उनकी राय लता से बिल्कुल अलग थी। उनका कहना था कि सिंगर को एक गाने की फीस मिल जाती है तो रॉयल्टी पर हक नहीं रह जाता है।

लता मंगेशकर ने रफी से बातचीत करना बंद कर दी थी

कहा जाता है कि 1961 में मूवी 'माया' के गानों कि रिकॉर्डिंग के दौरान लता मंगेशकर और रफी साहब में इसे लेकर विवाद हुए थे। रिकॉर्डिंग के बाद जब लता ने रफी से रॉयल्टी को लेकर राय पूछी तो उन्होंने मना कर दिया। तब गायिका ने ऐलान किया कि वो रफी के साथ गाना नहीं जाएंगी। इसके बाद करीब चार साल दोनों एक दूसरे से बात नहीं किए। कहा जाता है कि उस वक्त रॉयल्टी की मांग के खिलाफ जाने से रफी से कई गायक नाराज थे। उनकी मुहिम को इससे धक्का लगा था। 

और पढ़ें:

कभी बेहद अमीर थे लता मंगेशकर के पिता, मगर नशे की लत ने उनके साथ-साथ बिगाड़ दी घर की भी सेहत

गायकी ही नहीं इन चीजों में भी महारथी थी Lata Mangeshkar, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी अनकहीं बातें

Lata Mangeshkar का खाना पहले मजरुह सुल्तानपुरी चखते थे, इसके बाद वह खाती थी, जानिए क्यों

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts