Lockupp update: अपनी शादी छुपा कर यहां 21 साल की लड़की पटा रहा है, मुनव्वर फारुकी पर जमकर भड़की ये कंटेस्टेंट

Published : Apr 12, 2022, 11:47 AM IST
 Lockupp update: अपनी शादी छुपा कर यहां 21 साल की लड़की पटा रहा है, मुनव्वर फारुकी पर जमकर भड़की ये कंटेस्टेंट

सार

रियलिटी शो लॉकअप में कंटेस्टेंट के बीच आए दिन झगड़े और गालीगलौच देखने को मिल रही है। इसी बीच, अब पूनम पांडे का नाम नॉमिनेशन के लिए लेने पर वो अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी पर भड़क उठीं। पूनम ने दोनों पर जमकर भड़ास निकाली। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉकअप में आए दिन लड़ाई-झगड़े और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। पिछले एपिसोड में लॉकअप के अंदर कंटेस्टेंट के बीच जमकर मनमुटाव और झगड़ा देखने को मिला। इनमें से कुछ जहां अपने सबसे करीबी दोस्त पर ही भड़क उठे तो कई इमोशनल हो गए। यहां तक कि पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने तो मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) पर जमकर भड़ास निकाली और उनकी पर्सनल लाइफ पर भी अटैक किया।   

4 रील्स बनाके जो बंदी हिट हुई अब वो..
चार्जशीट टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे का नाम लेते हैं। इस टास्क के बाद पूनम पांडे और सायशा शिंद भी काफी अपसेट हो जाती हैं। पूनम और सायशा के दुखी होने की वजह ये है कि यूट्यूबर अंजलि ने नॉमिनेशन में उन दोनों का नाम लिया था। इसी बीच, पूनम पांडे अंजलि की ओर इशारा करते हुए कहती हैं- दो साल से चार रील बनाई हैं, कोविड के टाइम पर चार रील बनाके ये बंदी हिट हुई। मेरे को उससे फर्क नहीं पड़ता। मैंने उस बंदी से दिल से दोस्ती की थी। लेकिन भगवान करे ऐसा दोस्त मेरे दुश्मनों को भी ना मिले। 

अपनी शादी छुपाके 21 साल की लड़की पटा रहा : 
इतना कुछ कहने के बाद भी जब पूनम पांडे (Poonam Pandey) का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने मुनव्वर (Munawar Faruqui) पर भड़ास निकालते हुए कहा- और ये मुनव्वर अपनी शादी छुपाके यहां पर 21 साल की लड़की को पटा रहा है। मुनव्वर ने तेरो को भी अटका कर रखा है। यहां न तो अंजलि है और न मुनव्वर। इसके बाद पूनम पांडे ने आगे कहा- अंजलि का बाहर एक बॉयफ्रेंड है। लेकिन उसके बाद भी वो इस तरह की हरकतें कर रही है यहां पर। इसके बाद सायशा शिंदे पूनम से पूछती है कि अंजलि ने उन्हें क्या कहते हुए नॉमिनेट किया। इस पर पूनम कहती है कि उसने उन्हें अपना कॉम्पिटीटर बताया। मैंने अंजलि और मुनव्वर के लिए पहले दिन से खेला। लेकिन मेरी पीछ पर खंजर भोंका है। मैं अब बदला लूंगी। 

ये भी पढ़ें : 

पति से अलग होकर मंदाना करीमी ने इस शख्स संग प्लान की थी प्रेग्नेंसी, बताई फिल्म इंडस्ट्री की काली सच्चाई

मेरे Ex हसबैंड के कई औरतों से रहे रिश्ते, उसने मुझे धोखे में रखा, Lockupp की कंटेस्टेंट सारा खान का खुलासा

कंगना रनोट के शो की इस कंटेस्टेंट से 10 साल की उम्र में हुई थी घिनौनी हरकत, फैमिली मेंबर ने किया था गंदा काम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई