हाल ही में मधुबाला की 96 साल की बहन कनीज बलसारा को उनकी बहू ने घर से निकाल दिया था। अब कनीज की भतीजी परवीज ने न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न को चिट्ठी लिखकर भाभी की शिकायत की है।
मुंबई. हाल ही में मधुबाला (Madhubala) की 96 साल की बहन कनीज बलसारा (Kaniz Balsara) को उनकी बहू ने घर से निकाल दिया था। बहू द्वारा टॉर्चर करने के बाद वो न्यूजीलैंड से अकेले ही भारत लौट आई थीं। अब कनीज की भतीजी परवीज ने न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न को चिट्ठी लिखकर भाभी की शिकायत की है। चिट्ठी में परवीज ने अपनी आंटी पर हो प्रताड़ना के बारे में बताया है। रिपोर्ट्स की मानें तो परवीज ने न्यूजीलैंड की पीएम को चिट्ठी लिखकर अपनी भाभी समीना द्वारा आंटी पर किए अत्याचारों के बारे में बताया है। परवीज को लगता हैकि ये सही कदम है। उन्होंने बताया- हां ये बात सही है कि मैंने न्यूजीलैंड की पीएम को चिट्ठी लिखी है। फिलहाल मैं इसके बारे में अभी कुछ ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं हूं। इससे पहले परवीज ने बताया था कि कनीज अपने पति के साथ 17-18 साल पहले न्यूजीलैंड गई थीं।
हथिया लिए सारे पैसे
खबरों की मानें तो कनीज की बहू ने उनके सारे पैसे ले लिए हैं। परवीज ने बताया- मैंने समीना से बात की। मैंने जब पैसों के बारे में पूछा तो समीना ने कहा- कौन से पैसे? मैंने जब उनसे मम्मी के फंड के बारे में पूछा। समीना से मम्मी का सब कुछ रख लिया। मेरे भाई की मौत आठ जनवरी को हो गई थी, इसके बाद समीना के अत्याचार बढ़ गए। यही नहीं, समीना की बेटी की शादी हो चुकी है और वो ऑस्ट्रेलिया चली गई है। मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण ने बताया- मैं शॉक्ड में हूं कि मेरी बहन के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है।दरअसल, कनिज के बेटे फारूक की मौत इसी साल 8 जनवरी को हो गई। जिसके बाद उनकी बहू ने घर से अपनी सास को निकाल दिया। कोरोना काल में इतनी बुजुर्ग महिला को बिना पैसों के छोड़ देना हर किसी को हैरान कर रहा है।
- कनिज 29 जनवरी को रात 8 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर उतरीं। बांद्रा इलाके में रहने वाली कनिज की बेटी परवेज को समीना नहीं बल्कि एक चचेरे भाई के जरिए से इस बारे में जानकारी मिली। मधुबाला की भतीजी परवेज बताती हैं कि मेरा भाई भी मम्मी को बहुत प्यार करता था। वो मम्मी और पापा को अपने साथ न्यूजीलैंड ले गया। वो न्यूजीलैंड में सुधार विभाग में काम करता था। लेकिन मेरी भाभी समीना को मेरे मम्मी-पापा पसंद नहीं थे।
- बता दें कि मधुबाला अपनी भाई-बहनों की खुशी के लिए बेहद ही कम उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा। आज वो अपनी बड़ी बहन की हालत देखकर वाकई बेहद दुखी होगीं। बता दें कि मधुबाला 11 भाई-बहनों में पांचवीं नंबर पर थीं। 1942 में बसंत फिल्म से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। 9 साल की उम्र में उन्हें बेबी मुमताज का नाम दिया गया।
ये भी पढ़ें
चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed
Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी