माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का छोटा बेटा रेयान 17 साल का हो गया है। माधुरी के बेटे रेयान के 17वें जन्मदिन पर उनके पिता डॉ श्रीराम नेने ने दो फोटो शेयर की हैं। इन फोटोज के साथ नेने ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
मुंबई। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का छोटा बेटा रेयान 17 साल का हो गया है। माधुरी के बेटे रेयान के 17वें जन्मदिन पर उनके पिता डॉ श्रीराम नेने ने दो फोटो शेयर की हैं। इन फोटोज के साथ नेने ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है। नेने ने जो फोटो शेयर की हैं, उनमें पहली तस्वीर तब की है, जब रेयान बच्चे थे और काफी क्यूट लगते थे। वहीं, दूसरी तस्वीर यंग एज की है। श्रीराम नेने ने इन दोनों फोटो के जरिए अपने बेटे के सफर को दिखाने की कोशिश की है।
इन फोटोज को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के हसबैंड ने लिखा- हैप्पी बर्थडे रेयान! मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आप एक युवा हो चुके हैं। हमें उस शख्स पर बहुत गर्व है, जो आप बन रहे हैं और हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपके आने वाले कई सालों के शानदार होने की कामना करते हैं। नेने के साथ ही माधुरी दीक्षित ने भी इंस्टा स्टोरी पर बेटे रेयान की तस्वीरों से बना एक कोलाज शेयर करते हुए बेटे को बर्थडे विश किया है।
बेटे रेयान के 16वें बर्थडे पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए बधाई दी थी। इस दौरान माधुरी ने लिखा था- तुम मेरा दिल खुशियों और गर्व से भर देते हो। तुम्हें 16 साल पूरे होने की बधाई और ढेर सारा प्यार। इसके अलावा माधुरी ने एक और फोटो शेयर की थी, जिसमें वो छोटे बेटे रियान को गोद में लिए मुस्कुराती नजर आई थीं। बता दें कि माधुरी के बड़े बेटे अरिन जल्द ही 19 साल के हो जाएंगे। अरिन का जन्म भी मार्च में हुआ है। 17 साल के अरिन हूबहू अपने पापा श्रीराम नेने की कार्बन कॉपी लगते हैं।
अभी मुंबई में पढ़ाई कर रहे रेयान :
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का छोटा बेटा रेयान फिलहाल मुंबई के एक इंटरनेशनल स्कूल में पढाई कर रहा है। रेयान को अपनी मॉम की तरह ही डांस करना काफी पसंद है। माधुरी अपने दोनों बच्चों को एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज में बिजी रखती हैं। माधुरी दीक्षित ने लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से 17 अक्टूबर 1999 को शादी की थी। नेने भी मराठी ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। शादी के बाद माधुरी 10 साल तक अमेरिका में ही रहीं। हालांकि 2011 में वो फैमिली के साथ इंडिया लौट आईं।
ये भी पढ़ें :
Womens Day 2022: कोई हुई परिवार के खिलाफ, किसी ने इंसाफ के लिए उठाई बंदूक, जब हीरोइनों का दिखा खौफनाक रूप