Praveen Kumar Sobti Passed Away: नहीं रहे 'महाभारत' के भीम, 74 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

Published : Feb 08, 2022, 07:38 AM ISTUpdated : Feb 08, 2022, 07:46 AM IST
Praveen Kumar Sobti Passed Away: नहीं रहे 'महाभारत' के भीम,  74 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

सार

बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। लता मंगेशकर के बाद अब टीवी सीरियल महाभारत में भीम की रोल प्ले करने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। वे 74 साल के थे। वे लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंग से जूझ रहे थे। 

मुंबई. बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के बाद अब टीवी सीरियल महाभारत में भीम की रोल प्ले करने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का निधन हो गया है। वे 74 साल के थे। वे लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंग से जूझ रहे थे। वे अपनी विशाल कदकाठी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया था। साढ़े 6 फीट के प्रवीण कुमार 1960 और 1970 में स्टार इंडियन एथलीट रहे। अपनी लंबाई के कारण वे सालों तक हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो के खिलाड़ी रहे। 1966 और 1970 में बैंकॉक में हुए एशियन गेम्स में प्रवीण ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था। 1966 में ही हैमर थ्रो में प्रवीण को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 1974 में तेहरान में हुए एशियन गेम्स में भी प्रवीण ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता। 


BSF में मिली थी मौकरी
खेल की बदौलत ही प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिल गई थी लेकिन क‍िस्‍मत में कुछ और ही ल‍िखा था। 1986 में एक दिन पंजाबी दोस्त ने प्रवीण को आकर बताया कि बीआर चोपड़ा महाभारत बना रहे हैं और वो भीम के किरदार के लिए एक ताकतवर बंदा ढूंढ रहे हैं। वो चाहते हैं कि तुम एक बार आकर मिलो। इसके बाद 1988 तक तकरीबन 30 फिल्मों में काम करने के बाद प्रवीण कुमार बीआर चोपड़ा से मिले और फिर तय हो गया कि महाभारत में भीम का किरदार प्रवीण कुमार सोबती ही करेंगे। ये कैरेक्टर इतना पॉपुलर हुआ कि खुद प्रवीण कई इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कई बार लोगों ने बस, ट्रेन और जहाज में सफर करते हुए घेर लिया करते थे।


- प्रवीण कुमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1981 में आई फिल्म रक्षा से की थी। इसी साल उनकी दूसरी फिल्म मेरी आवाज सुनो भी आई। इन दोनों ही फिल्मों में उनके साथ जितेन्द्र थे। वे अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'शहंशाह' में भी वे काम कर चुके हैं। फिल्म में वे मुख्तार सिंह के रोल में थे। प्रवीण ने चाचा चौधरी सीरियल में साबू का रोल भी निभाया था।

 

ये भी पढ़ें
सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद

तो इसलिए Lata Mangeshkar एक दिन में खा जाती थी 12 मिर्च, खुद बताई थी इसके पीछे की ये अजीबोगरीब वजह

Sanjay Dutt Anniversary: जब B ग्रेड फिल्मों की इस हीरोइन से किया शादी का फैसला तो खफा हो गई थी बहनें

Deepika Padukone संग रोमांस करने वाले एक्टर ने कहा- नहीं पता था कि फिल्म में इस हद तक बोल्ड सीन होंगे, PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IMDB Most Awaited Films: टॉप 20 में किस मूवी को देखने की सबसे ज्यादा बेकरारी?
Iran की 10 सबसे फेमस हीरोइन, खूबसूरती में पड़ती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भारी!