- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद
ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम नरेंद्र मोदी
ट्विटर + इंस्टाग्राम
लता मंगेशकर ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों पर ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करती थीं। लताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी दिल्ली से मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे और लता दीदी के अंतिम दर्शन करते हुए श्रद्धांजलि दी। लताजी के अंतिम संस्कार की फोटोज भी पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की हैं।
अमिताभ बच्चन
ट्विटर + इंस्टाग्राम
लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनते ही अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता के साथ लताजी के अंतिम दर्शनों के लिए पेडर रोड स्थित उनके निवास प्रभु कुंज पहुंचे थे। इसके अलावा उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी लताजी को श्रद्धांजलि दी। अमिताभ ने लिखा- एक लाख सदियों की आवाज हमें छोड़ गई है..उनकी आवाज अब स्वर्ग में गूंजेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
सचिन तेंडुलकर
ट्विटर + इंस्टाग्राम
लता मंगेशकर के अंतिम दर्शनों के लिए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ शिवाजी पार्क पहुंचे थे। यहां उन्होंने लताजी के अंतिम दर्शन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले सचिन ने ट्विटर पर लिखा- मैं लता दीदी के जीवन का हिस्सा बनने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने हमेशा मुझे अपने प्यार और आशीर्वाद से नहलाया। उनके जाने से मेरा भी एक हिस्सा खोया हुआ महसूस होता है। वो हमेशा अपने संगीत से हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी। बता दें कि वो लताजी को अपनी मां कहते थे, वहीं, लताजी ने उन्हें हमेशा अपना बेटा मानती थीं।
ह्दयनाथ मंगेशकर (भाई)
ट्विटर
लता मंगेशकर ट्विटर पर अपने छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर को भी फॉलो करती थीं। हृदयनाथ मंगेशकर ने ही लताजी को मुखाग्नि दी। इस लताजी के भतीजे आदित्य भी साथ थे। हृदयनाथ मंगेशकर मशहूर संगीतकार हैं।
आशा भोसले (बहन)
ट्विटर
बड़ी बहन लता मंगेशकर के निधन से आशा भोसले बेहद दुखी थीं। अंतिम यात्रा से लेकर मुखाग्नि देने तक उन्होंने एक पल के लिए भी दीदी का साथ नहीं छोड़ा। बता दें कि आशा भोसले ने लता मंगेशकर के साथ कई फिल्मों में गाने गाए हैं। दोनों का गाया गीत 'मन क्यूं बहका रे बहका आधी रात को' आज भी खूब सुना जाता है।
उषा मंगेशकर (बहन)
ट्विटर
लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा मंगेशकर भी उनके निधन से बेहद दुखी थीं। उषा मंगेशकर ने भी शिवाजी पार्क में अपनी प्यारी लता दीदी को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि उषा मंगेशकर भी सिंगर हैं।
जनाई भोसले (आशा भोसले की पोती)
ट्विटर
जनाई भोसले ने इंस्टाग्राम पर लता मंगेशकर की एक फोटो शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- हमको मिली हैं आज ये घड़ियां नसीब से। इतने बेहतरीन संगीत और प्यार के लिए धन्यवाद। हमने बहुत कुछ खो दिया, लेकिन अब भगवान ने स्वर कोकिला को पा लिया है। कोई भी चीज मुझे आपका हिस्सा बनने और हमेशा के लिए आपसे प्यार करने से ज्यादा गौरवान्वित नहीं कर सकती।
दलाई लामा (तिब्बती बौद्ध गुरु)
ट्विटर
लता मंगेशकर जिन्हें फॉलो करती थीं, उनमें तिब्बती बौद्ध गुरु दलाई लामा का नाम भी शामिल हैं। हालांकि, दलाई लामा के ट्विटर या इंस्टाग्राम पर लताजी को लेकर कोई पोस्ट नहीं दिखी।
हेमा मालिनी
इंस्टाग्राम
लताजी के निधन से हेमा मालिनी बेहद दुखी थीं। एक चैनल से बातचीत में वो लताजी को लेकर बेहद इमोशनल नजर आईं। हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर लताजी की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा- 6 फरवरी हमारे लिए एक काला दिन है - जिस महान शख्सियत ने हमें गीतों का खजाना दिया है, भारत की कोकिला लताजी, हमें स्वर्ग में अपने दिव्य संगीत को जारी रखने के लिए छोड़ गई हैं। यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत नुकसान है, क्योंकि एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार और प्रशंसा हमेशा रही।
धर्मेन्द्र
इंस्टाग्राम
लताजी इंस्टाग्राम पर धर्मेन्द्र को भी फॉलो करती थीं। धर्मेन्द्र ने लता मंगेशकर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- सारी दुनिया उदास है। यकीन नहीं होता कि लता जी हमेशा के लिए हमें छोड़कर चली गई हैं। हम आपको याद करेंगे लता जी। मैं प्रार्थना करता हूं,आपकी आत्मा को शांति मिले।
iAzure एप्पल स्टोर
ट्विटर
लता मंगेशकर बांद्रा वेस्ट मुंबई में स्थित iAzure एप्पल स्टोर के ट्विटर हैंडल को भी फॉलो करती थीं। हालांकि, इस पर भी लताजी को लेकर कोई पोस्ट नहीं दिखी।