महेश बाबू ने खरीदी ऑडी की नई इलेक्ट्रिक कार, कीमत इतनी कि आराम से बन जाए छोटे बजट की फिल्म

साउथ एक्टर महेश बाबू ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदी है। इस कार में कई खूबियां मौजूद हैं। ये गाड़ी एक बार फुल चार्ज करने पर 484 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके अलावा पर्यावरण के लिहाज से भी यह कार बेहतरीन है। 

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं। उनके पास आलीशान बंगले से लेकर कई लग्जरी कारे हैं। एक्टर के कार कलेक्शन में अब एक और महंगी गाड़ी शामिल हो गई है। दरअसल, महेश बाबू ने अब एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदी है। ये गाड़ी पर्यावरण के लिहाज से बेहतरीन है, क्योंकि इसमें प्रदूषण की समस्या नहीं रहेगी। महेश बाबू ने अपनी नई कार की तस्वीरें भी शेयर की हैं। महेश बाबू की कार इतनी महंगी है कि उस कीमत में छोटे-मोटे बजट की फिल्म भी बनाई जा सकती है। 

महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर कार की फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- साफ-सुथरा, हरा-भरा और संरक्षित फ्यूचर मैं अपने घर लाया हूं। #ऑडी एक्सपीरियंस के लिए मैं बहुत ज्यादा रोमांचित हूं। बता दें कि उन्होंने ऑडी की ई-ट्रॉन (Audi e-tron) इलेक्ट्रिक कार खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपए है। ये कार महंगी होने के साथ ही काफी लग्जीरियस है। महेश बाबू की कार का रंग डार्क शेड में है। वैसे, पर्यावरण का ख्याल रखने के लिए लोग महेश बाबू के इस इनीशिएटिव की तारीफ कर रहे हैं। 

Latest Videos

फुल चार्ज में चलती है 484 किलोमीटर : 
ऑडी की ई-ट्रॉन (Audi e-tron) कार एक बार फुल चार्ज करने पर बड़े आराम से 360 से 484 किलोमीटर तक चल सकती है। इस कार में 95 kWh बैटरी पैक और एक डुअल मोटर सेटअप है। इसके साथ ही यह गाड़ी 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। मतलब कार का पिकअप बेहतरीन है। 50 kW फास्ट चार्जर से इस कार को 2 घंटे में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है।

महेश बाबू की कार में ये खूबियां : 
ऑडी की ई-ट्रॉन (Audi e-tron) कार में यह कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं। 3डी प्रीमियम साउंड सिस्टम के अलावा इसमें इसमें 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, डायनामिक लाइट के साथ डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप और पैनोरेमिक सनरूफ जैसे फीचर शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें :
काजल अग्रवाल और महेश बाबू के किसिंग सीन ने मचाया था तहलका, जमकर वायरल हुए थे कपल के इंटीमेट Scenes
अंदर से बेहद खूबसूरत है इस सुपरस्टार का घर, ड्राइंग रूम से पूजा घर तक देखें इनसाइड PHOTOS

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी