- Home
- Entertianment
- South Cinema
- अंदर से बेहद खूबसूरत है इस सुपरस्टार का घर, ड्राइंग रूम से पूजा घर तक देखें इनसाइड PHOTOS
अंदर से बेहद खूबसूरत है इस सुपरस्टार का घर, ड्राइंग रूम से पूजा घर तक देखें इनसाइड PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
फरवरी, 2005 में महेश बाबू ने मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी की। दोनों की मुलाकात 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। महेश बाबू नम्रता से उम्र में करीब 3 साल छोटे हैं।
5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। दरअसल, बॉलीवुड में सफलता न मिलने के बाद नम्रता ने साउथ फिल्मों का रुख किया था। इसी दौरान नम्रता की मुलाकात महेश बाबू से हुई।
शादी के एक साल बाद यानी 31 अगस्त 2006 को महेश बाबू पिता बने और नम्रता ने बेटे गौतम को जन्म दिया। इसके बाद 20 जुलाई, 2012 को नम्रता ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने सितारा रखा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू करीब 135 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। महेश बाबू और नम्रता का हैदराबाद के जुबली हिल्स में बंगला है। इस बंगले की कीमत करीब 14 करोड़ रुपए है।
इसके अलावा फिल्म नगर में भी एक मैन्शन है, जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है। इस मैन्शन में ड्रॉइंग रूम, डाइनिंग रूम, स्टडी रूम, पूजा घर, बच्चों के लिए प्ले रूम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
महेश बाबू के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके कलेक्शन में लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर वोग है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। साथ ही उनके पास 90 लाख की टोयोटा लैंड क्रूजर, 49 लाख की मर्सडीज बेंज ई क्लास और 1.12 करोड़ की ऑडी ए8 भी है।
महेश बाबू की वैनिटी वैन भी काफी लग्जरी है। इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है। 2013 में आई फिल्म 'सीतम्मा वकितलो सिरिमले चेत्तु' के दौरान ही उन्होंने ये वैनिटी वैन खरीदी थी।
महेश बाबू एक फिल्म के लिए करीब 18 से 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वो अब तक करीब 37 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
उन्होंने 'मुरारी' (2001), 'बॉबी' (2002), 'ओक्काडू' (2003), 'अर्जुन' (2004), 'पोकिरी' (2006), 'बिजनेसमैन' (2012), 'आगदु' (2014), 'ब्रह्मोत्सवम' (2016), स्पाइडर, भारत अने नेनु, महर्षि, सरिलेरू नीकेवरू सहित कई फिल्मों में काम किया है।
पूजा घर में महेश बाबू के बेटे गौतम और बेटी सितारा।
रक्षाबंधन पर भाई गौतम को राखी बांधती महेश बाबू की बेटी सितारा।
बाहर से ऐसा दिखता है महेश बाबू का घर।
महेश बाबू का पूरा नाम महेश घट्टामनेनी है।