247 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं महेश बाबू, गैरेज में मिलेंगी एक से एक लग्जरी कारें

Published : May 11, 2022, 10:51 AM ISTUpdated : May 11, 2022, 10:55 AM IST
247 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं महेश बाबू, गैरेज में मिलेंगी एक से एक लग्जरी कारें

सार

साउथ एक्टर महेश बाबू इन दिनों चर्चा में हैं। बॉलीवुड को लेकर दिए गए बयान के बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए हैं। कमाई के मामले में वो किसी भी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं हैं। करोड़ों की संपत्ति रखने वाले एक्टर ने एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है।

मुंबई. महेश बाबू (Mahesh babu) साउथ के सुपरस्टार की लिस्ट में शुमार है। हाल ही में उन्होंने ये कहकर साउथ और बॉलीवुड के बीच छिड़ी जंग में आग में घी डालने का काम किया कि उन्हें हिंदी फिल्मों में दिलचस्पी नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने यह कहकर लोगों को हैरान कर दिया कि बॉलीवुड वाले उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। हालांकि यह सच है कि महेश बाबू कमाई के मामले में बॉलीवुड अभिनेताओं को टक्कर देते हैं। उनकी कुल संपत्ति जानकर कोई भी हैरान हो सकता है

साउथ सुपर स्टार महेश बाबू की फिल्में जब भी आती है तो वो बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कती है। वो साउथ इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल  संपत्ति 32 मिलियन डॉलर है। मतलब 247 करोड़ रुपये के आसपास है। 

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं महेश बाबू

अभिनेता की ज्यादातर कमाई फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। मेहश बाबू एक फिल्म के लिए पहले 55 करोड़ फीस लेते थे। अब उन्होंने इसे बढ़ाकर 80 करोड़ रुपए कर दिया है। नम्रता शिरोडकर के पति लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक गाड़िया हैं। उनके पास  टोयोटा लैंड क्रूजर V8, बीएमडब्ल्यू 730 एलडी,  लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 450, ऑडी ए8एल  समेत एक वैनिटी वैन है। रिपोर्ट्स की मानें तो तमाम सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन की कीमत करीब 6 करोड़ है।

इस मूवी में नजर आएंगे महेश बाबू

बता दें कि बॉलीवुड को लेकर बयान देने वाले महेश बाबू की पत्नी यहीं से निकली हुई अदाकारा हैं। जी हां उन्होंने नम्रता शिरोडकर से शादी की है। उन्होंने फिल्मों से अलविदा कह दिया है। कहा जाता है कि उन्होंने एक्ट्रेस से शादी से पहले फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने की शर्त रखी थी। उनके दो बच्चे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू  'सरकारु वारी पाटा' में नजर आएंगे। यह मूवी 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

और पढ़ें:

नेहा धूपिया के पैर दबाते हुए छलका अंगद बेदी का 'दर्द', कपल ने कुछ इस अंदाज में मनाई शादी की चौथी सालगिरह

समुंदर किनारे श्रिया सरन ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती आई नजर, PHOTOS

PHOTOS: पूजा बेदी से ज्यादा ग्लैमरस है उनकी बेटी अलाया, लाडली की वजह से मां ने भुगती थी 1 सजा

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह