पहले चर्च में और फिर मलाइका ने अरबाज से किया था निकाह, पहली मुलाकात में दे बैठी थीं दिल

Published : Oct 23, 2019, 02:22 PM IST
पहले चर्च में और फिर मलाइका ने अरबाज से किया था निकाह, पहली मुलाकात में दे बैठी थीं दिल

सार

मलाइका-अरबाज की लव स्टोरी 1993 में शुरू हुई थी। उस वक्त मलाइका अरोड़ा एक पॉपुलर वीजे और मॉडल थीं। मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अरबाज को शादी के लिए पहले प्रपोज किया था।

मुंबई. 23 अक्टूबर, 1973 को जन्मी मलाइका ने मंगलवार रात में अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस अपनी हॉट अदाओं के कारण जानी जाती हैं। 46 साल की उम्र होने के बावजूद भी फिटनेस के मामले में मलाइका अपने से कम उम्र की एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। अरबाज और मलाइका की पहली मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी। पहली नजर में ही दोनों ने एक-दूसरे को दिल दे दिया था। करीब पांच साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी दो धर्मों के अनुसा पहले चर्च और फिर निकाह किया। हालांकि, शादी के 19 साल बाद दोनों तलाक हो गया था।

1993 में शुरू हुई थी इनकी लव स्टोरी

मलाइका-अरबाज की लव स्टोरी 1993 में शुरू हुई थी। उस वक्त मलाइका अरोड़ा एक पॉपुलर वीजे और मॉडल थीं। दोनों की मुलाकात एक कॉफी ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। शादी से पहले पांच साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अरबाज को शादी के लिए पहले प्रपोज किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि दोनों को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था और अंदर एहसास हुआ कि दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। इसके बाद मलाइका-अरबाज ने 1998 में पहले चर्च में शादी की और फिर निकाह किया। शादी के चार साल बाद दोनों के बेटे अरहान ने 2002 में जन्म लिया।  

19 साल बाद हो गया तलाक

शादी के 19 साल बाद मलाइका ने अरबाज से तलाक लेने का फैसला किया और दोनों का 2017 में तलाक हो गया। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज खान को सट्टा लगाने की आदत थी और तब तक वो 3 करोड़ रुपये भी हार चुके थे। एक बार IPL में सट्टेबाजी की लिस्ट में अरबाज का नाम भी सामने आया था। अरबाज की इस आदत से तंग आकर एक्ट्रेस ने तलाक लेने का फैसला लिया।  

यह भी पढ़ें: जाह्नवी से करीना तक, मलाइका की बर्थडे पार्टी में इन एक्टर्स का दिखा ग्लैमरस अवतार: PHOTOS

अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं एक्ट्रेस

तलाक के बाद मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा और दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी सामने आने लगीं। दोनों को अक्सर कई मौकों पर देखा भी गया है। मलाइका-अर्जुन अक्सर वकेशन की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अब मंगलवार रात को मलाइका की बर्थडे पार्टी रखी गई थी। इस दौरान अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, जाह्नवी कपूर समेत बॉलीवुड के तमाम स्टार्स पहुंचे थे। इसके साथ ही अर्जुन कपूर और मलाइका ने पार्टी में जमकर डांस भी किया था। 

यह भी पढ़ें: 12 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के साथ जमकर नाचीं मलाइका, शार्ट ड्रेस में दिखाए ऐसे डांस मूव्स: VIDEO

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस