22 साल पहले पायलट से हुई थी मल्लिका शेरावत की शादी, लेकिन खुद को बताती हैं कुंवारी

मल्लिका शेरावत गुरुवार को 43 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के रोहतक में एक जाट परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस का असली नाम रीमा लांबा है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम मल्लिका रख लिया था और शेरावत उनकी मां का सरनेम था।

मुंबई. मल्लिका शेरावत गुरुवार को 43 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के रोहतक में एक जाट परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस का असली नाम रीमा लांबा है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम मल्लिका रख लिया था और शेरावत उनकी मां का सरनेम था, जो कि उन्होंने अपने नाम के पीछे जोड़ लिया। कहा जाता है कि उनकी मां ने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है। लेकिन उनके पिता मल्लिका के हीरोइन बनने के खिलाफ थे। करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने अपनी जोड़ी इमरान के साथ जमाई। लेकिन अब वो काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। मल्लिका शादीशुदा होने के बाद भी खुद को कुंवारी बताती हैं। 

22 साल पहले हुई थी शादी 

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मल्लिका शादी से साफ इनकार करती हैं और खुद को कुंवारी बताती हैं। लेकिन कहा जाता है कि उनकी शादी साल 1997 में दिल्ली बेस्ड पायलट करण सिंह गिल से हो चुकी है। इनकी शादी तकरीबन 4 साल तक चली और 2001 में दोनों का तलाक हो गया था। इतना ही नहीं, ये भी कहा जाता है कि मल्लिका का एक बेटा भी है, मगर सच्चाई क्या है, यह कोई नहीं जानता। दरअसल, मल्लिका ने बचपन से ही बड़े सपने देखे थे और वे हीरोइन बनना चाहती थीं। इसी मंशा के साथ वे हरियाणा को छोड़कर मुंबई में बस गई थीं। 

2003 में मल्लिका ने बॉलीवुड में किया था डेब्यू 

मल्लिका ने 2003 में फिल्म 'ख्वाहिश' से एंट्री की थी। इसके अलावा उन्होंने 'किस किस की किस्मत' (2004), 'मर्डर' (2004), 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' (2006), 'शादी से पहले' (2006), 'वेलकम' (2007), हिस्स (2010), 'डबल धमाल' (2011), बिन बुलाए बराती (2011), 'तेज' (2012), डर्टी पॉलिटिक्स (2015), टाइम रेडर्स (2016) जैसी फिल्मों में काम किया है।

हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस