Metoo : रेप के आरोपी एक्टर विजय बाबू ने दी सफाई, बोले- असल में पीड़ित वो नहीं बल्कि मैं

Published : Apr 27, 2022, 12:24 PM ISTUpdated : Apr 27, 2022, 02:23 PM IST
Metoo : रेप के आरोपी एक्टर विजय बाबू ने दी सफाई, बोले- असल में पीड़ित वो नहीं बल्कि मैं

सार

मलयालम फिल्मों के एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू पर कोझीकोड की एक महिला ने सेक्शुअल असॉल्ट का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि एक्टर ने काम दिलाने के बदले उसके साथ यौन संबंध बनाए। हालांकि, इस मामले पर अब एक्टर ने सफाई दी है। 

मुंबई। मलयालम फिल्मों के एक्टर विजय बाबू (Vijay Babu) पर एक महिला ने यौन प्रताड़ना (Sexual Assault) का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने 22 अप्रैल को विजय बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा है कि एक्टर ने एक नहीं बल्कि कई बार महिला के साथ गलत काम किया है। एक्ट्रेस का आरोप है कि विजय बाबू ने उसे फिल्म में काम दिलाने का वादा करते हुए उसका यौन शोषण किया। हालांकि, इस पूरे मामले पर अब खुद एक्टर विजय बाबू ने सफाई दी है। 

विजय बाबू (Vijay Babu) ने सोशल मीडिया लाइव के जरिए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने महिला द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन करते हुए कहा- असल में पीड़ित वो नहीं बल्कि मैं हूं। इतना ही नहीं, लाइव सेशन में एक्टर ने उस महिला का नाम भी बताया है। एक्टर ने कहा कि महिला ने उन पर जिस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं, वैसा उन्होंने कुछ नहीं किया है। बता दें कि शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि विजय बाबू ने एर्नाकुलम स्थित अपने फ्लैट पर फिल्मों में काम दिलाने के बदले उसके साथ कई बार सेक्शुअल रिलेशन बनाए।  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायत करने वाली महिला केरल के कोझीकोड की रहने वाली है। उसका आरोप है कि विजय बाबू (Vijay Babu) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए हुए 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक न तो एक्टर से कोई पूछताछ की गई है और ना ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले पर विजय बाबू का कहना है कि वो अपने बिजनेस की वजह से फिलहाल शहर के बाहर हैं और पुलिस ने उनसे अब तक संपर्क नहीं किया है। 

कौन हैं विजय बाबू : 
बता दें कि विजय बाबू (Vijay Babu) मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है। वो एक्टर के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं और उनका 'फ्राइडे फिल्म' नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसके बैनर तले वो फिल्में बनाते हैं। उन्होंने पेरुचाजी, मुद्दुगौ, होम, अडू, अडू 2 समेत कई फिल्मों में काम किया है। विजय बाबू को 'फिलिप्स एंड द मंकी पेन' के लिए बेस्ट प्रोड्यूसर कैटेगरी में बेस्ट चाइल्ड फिल्म का केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है।

ये भी पढ़ें : 

'फिल्म में काम देने के बहाने घर बुलाता और करता था रेप', मलयालम एक्टर विजय बाबू पर पीड़िता का गंभीर आरोप

साउथ एक्टर विजय बाबू पर लगा रेप का आरोप, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मची खलबली

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल