ममता ने शाहरुख को बर्थ डे पर किया विश, कहा- 'स्वास्थ्य रहें और ऐसे ही हमारा मनोरंजन करते रहें'

Published : Nov 02, 2019, 04:11 PM IST
ममता ने शाहरुख को बर्थ डे पर किया विश, कहा- 'स्वास्थ्य रहें और ऐसे ही हमारा मनोरंजन करते रहें'

सार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके 54वें जन्मदिन पर बधाई दी। ममता बनर्जी और शाहरुख खान के अच्छे संबंध हैं।  


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके 54वें जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि शाहरुख पश्चिम बंगाल राज्य के ब्रांड एम्बैस्डर हैं। ममता बनर्जी और शाहरुख खान के बहुत अच्छे संबंध हैं।

 

बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, शाहरुख। मेरे भाई, आपको अच्छे स्वास्थ्य और जीवन में सफलता की शुभेच्छाएं। हमें गर्व है कि आप पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बैस्डर हैं। अपनी फिल्मों से हमारा मनोरंजन करते रहिए।” उन्होंने बांग्ला भाषा में भी ट्वीट कर शाहरुख को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शाहरुख से भेंट करेंगी। पश्चिम बंगाल इस महोत्सव की मेजबानी कर रहा है।

 

महोत्सव आठ नवंबर से कोलकाता में शुरू होगा और इसका उद्घाटन ममता बनर्जी करेंगी। इसमें शाहरुख सहित कई जानीमानी हस्तियां शामिल होंगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)


 

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच