साउथ सिनेमा के आगे बौना साबित हुआ बॉलीवुड, सीख लेने की जरूरत, KGF 2-RRR की सक्सेस पर बोले मनोज बाजपेयी

साउथ फिल्मों का हिंदी बेल्ट में धमाका करने की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री सोच में पड़ गई है। इसी बीच मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में सारी बातों को साफ किया।

मुंबई. अल्लू अर्जुन की पुष्पा (Pushpa), रामचरण-जूनियर एनटीआर की आरआरआर (RRR) और यश की केजीएफ 2 (KGF2) ने हिंदी बेल्ट में जिस तरह से धमाल मचाया है, वो सफलता देख बॉलीवुड थरथर कांपने लगा है। ये तब से शुरू हुआ है जब से साउथ की फिल्में पैन इंडिया रिलीज होनी शुरू हुई है। इसके बाद से ही इंडियन सिनेमा और रीजनल सिनेमा में एक बहस सी छिड़ गई है। साउथ की फिल्में एक के बाद हिंदी बेल्ट में रिलीज हो रही है और साथ ही बंपर कमाई भी कर रही है। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने बॉक्सऑफिस को हिला कर रख दिया है। इतना ही नहीं इसके आसपास रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्में बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में खुद कहा था- मेरी फिल्म बच्चन पांडे केजीएफ 2 की वजह से फ्लॉप हो गई। हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने साउथ की फिल्मों पर सवाल उठाया था और कहा था कि ये रियल सिनेमा नहीं है, लेकिन इससे मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) काफी खुश हैं और उन्होंने बताया है कि आखिर बॉलीवुड किस मामले में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से पीछे है। 


साउथ फिल्मों के आगे कांप रहा बॉलीवुड
मनोज बाजपेयी ने हाल ही में कहा था कि साउथ फिल्मों को जिस तरह से कामयाबी मिल रही है उसे देखते हुए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री काम कर रही है। इंडस्ट्री को समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर क्या किया जाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बॉलीवुड फिल्मों को साउथ इंडस्ट्री से सीख लेनी चाहिए। ईटाइम्स से बात करते हुए मनोज ने कहा- साउथ की फिल्में इतनी ज्यादा ब्लॉकबस्टर हो रही है कि मैं ही नहीं इसे देखकर तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हाहाकार मचा हुआ है। किसी को समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर हो क्या रहा है। 

Latest Videos


जुनून में करते है काम
मनोज बाजपेयी में इंटरव्यू के दौरान साउथ स्टार्स की तारीफ करते हुए कहा- वहां के स्टार्स में जुनून है और पूरी शिद्दत के साथ अपने काम को अंजाम देता है। वे कभी किसी को लेकर अपमानजनक बातें नहीं करते है। उनका सारा फोकस सिर्फ अपने काम और उसे कैसे बेहतर किया जाए, इस पर ही रहता है। उन्होंने फिल्म पुष्पा और केजीएफ 2 की सफलता और मेकिंग को लेकर भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इनकी मेकिंग को देखकर कहा जा सकता है कि ये एकदम बेदाग है। वे लोग हर सीन को पूरी शिद्दत के साथ शूट करते है। इसे देखने के बाद इसमें हम क्या कोई भी कमी नहीं निकाल सकता है। 


- आपको बता दें कि यश की फिल्म केजीएफ 2 हिंदी बेल्ट में 400 करोड़ के करीब पहुंच गई है। फिल्म ने अभी तक 348.81 करोड़ रुपए कमा लिए है। बता दें कि फिल्म ने वर्ल्डवाइल्ड 931.70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अभी भी इसकी कमाई की रफ्तार में कमी नहीं आई है। 

 

ये भी पढ़ें
मौत से पहले ही इरफान खान ने पत्नी और बच्चों के लिए कर दिया था इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का इंतजाम

PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक

लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग

गली बॉय से बॉलीवुड पर छा जाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी हैं करोड़ों के मालिक, जानें इनका नेट वर्थ

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम